KV में ऑनलाइन एडमिशन से पहले पढ़ लें यह खबर

8 फरवरी से देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में शुरू होने जा रहे रजिस्ट्रेशन

 

 

देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक के लिए इस बार केवल ऑनलाइन एडमिशन होंगे। एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का प्रॉसेस 8 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेगा। इसके बाद 18 मार्च को एडमिशन की पहली लिस्ट भी ऑनलाइन जारी होगी।

 

ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले केविएस की नई वेबसाइट www.darpan.kvs.gov.in पर क्लिक करें।

वेबसाइट पर सबसे ऊपर Apply Online लिखा नजर आएगा।

इस पर क्लिक करें।

इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।

इसमें अपने बच्चे की पूरी डिटेल फीड करें।

इसके बाद Submit का बटन दबाएं।

आपके पास एक रजिस्ट्रेशन नंबर आ जाएगा।

इस नंबर को संभालकर रखें। पूरी दाखिला प्रक्रिया में यह नंबर इस्तेमाल होगा।

 

रजिस्ट्रेशन से पहले पढ़ें यह जानकारी-

ऑनलाइन प्रवेश क्या है?

जवाब : किसी अभ्यर्थी को किसी केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश पाने हेतु वेबसाइट के माध्यम से कहीं से और कभी भी दी जाने वाली सुविधा को ऑनलाइन प्रवेश कहते हैं। अभ्यर्थी को पहले इच्छित केन्द्रीय विद्यालय का चुनाव करना होगा | तत्पश्चात वह उस के० वि० में प्रवेश पाने हेतु आवेदन कर सकता है| इसके द्वारा अभ्यर्थी अन्य परेशानियों से बचते हुये अपना अमूल्य समय बचा सकता है। ऑनलाइन प्रेवश पंजीकरण हेतु असुविधा से बचने के लिए अंतिम तिथि का इंतजार ना करें।

 

केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश हेतु विहित प्रक्रिया क्या है?

जवाब : यदि आप केंद्रीय विद्यालय ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 2017-18 में नए हैं तो कृपया केंद्रीय विद्यालय संगठन की प्रवेश मार्गदर्शिका को अवश्य पढ़ें | तत्पश्चात अपने इच्छित विद्यालय में ऑनलाइन आवेदन करें।

के.वि. सं. की प्रवेश मार्गदर्शिका कहाँ उपलब्ध है ?

जवाब : के.वि.सं. की प्रवेश मार्गदर्शिका के.वि. संगठन की आधिकारिक वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in पर उपलब्ध है ।

ऑनलाइन आवेदन के बाद मुझे क्या करना चाहिए ?

जवाब : ऑनलाइन आवेदन के पश्चात एक अनन्य आवेदन संख्या उत्पन्न होगी जो आप की स्थायी पंजीकरण संख्या भी होगी एवं आप उसी अनन्य आवेदन संख्या के माध्यम से आवेदन के बारे में भविष्य में जानकारी ले सकते हैं।

मैंने अपने बच्चे के प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन कर दिया है , क्या अब मैं आवेदन पत्र में परिवर्तन कर सकता हूँ ?

जवाब : जी हाँ, पंजीकरण के लिए निर्धारित अंतिम तिथि तक एडिट बटन के माध्यम से आप आवेदन में इच्छित परिवर्तन कर सकते हैं |

क्या के.वि में प्रवेश के लिए केवल सरकारी सेवारत कर्मचारी ही पात्र हैं ?

जवाब : नहीं, केन्द्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों के साथ-साथ निजी व्यवसाय में कार्यरत व आम व्यक्ति भी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं । प्रवेश, प्रवेश मार्गदर्शिका में दिये गये वरीयता क्रम के अनुसार दिये जायेगें ।

प्रवेश के लिए वरीयता क्रमक्या है?

जवाब : प्रवेश के लिए वरीयता क्रम निम्न प्रकार से है :-

केन्द्र सरकार के कर्मचारी श्रेणी -1,

केन्द्र सरकार के स्वायत्तशासी निकायों के कर्मचारी श्रेणी-2,

राज्य सरकार के कर्मचारी श्रेणी -3,

राज्य सरकार के स्वायत्तशासी निकायों के कर्मचारी श्रेणी -4

अन्य निजी व्यवसायी व आम व्यक्ति श्रेणी -5 |

आवेदन करने के पश्चात प्रवेश मार्गदर्शिका के अनुसार आवश्यक प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज कब और कहाँ जमा करने होगें?

जवाब : प्रवेश के लिए चयनित बच्चों से संबधित प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज की मूलप्रति(जिसका विवरण आपने ऑनलाइन फॉर्म मे भरा है) प्रवेश के समय सम्बंधित केन्द्रीय विद्यालय में ही प्रस्तुत करना होगा जिसकी पूर्ण जांच के बाद ही प्रवेश मिल सकेगा |

क्या आवेदन करने के लिए कोई शुल्क भी देना होगा.?

जवाब : नहीं, आवेदनपूर्णतःनिशुल्क है।

क्या एक ही कक्षा के लिए एक ही बच्चे के प्रवेश हेतु एक से अधिक विद्यालय में आवेदन किया जा सकता है ? यदि हाँ, तो क्या इसके लिए सभी विद्यालयों में अलग-अलग फॉर्म भरना होगा?

जवाब : हाँ, एक ही बच्चे के प्रवेश के लिए एक से अधिक इच्छित विद्यालय में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए प्रत्येक विद्यालय में अलग फॉर्म भरना होगा।

किसी बच्चे के प्रवेश हेतु चयन की जानकारी कब और कहाँ प्राप्त होगी?

जवाब : ऑनलाइन प्रथम चयन सूची संबधित विद्यालय की वेब साइट के माध्यम से दिनांक 18.03.2017 को अपरान्ह में देखी जा सकती है |

क्या ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया अन्य कक्षाओं के लिए भी लागू है?

जवाब : नहीं, ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया केवल कक्षा I के लिए लागू है।

किसी अन्य जानकारी हेतु कहाँ संपर्क करे?

जवाब : प्रवेश से संबन्धित किसी जानकारी हेतु विद्यालय के प्राचार्य से संपर्क करे जहां प्रवेश चाहते है संपर्क हेतु विद्यालय की वेबसाइट को देखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *