उत्तराखंड में निकली 380 पदों पर भर्ती

उत्तराखंड में स्वास्थ्य महानिदेशालय ने निकाली 380 पदों पर भर्ती, 08 अप्रैल 2018 तक कर सकते हैं आवेदन

स्वास्थ्य महानिदेशालय उत्तराखंड सरकार ने महिलाओं के लिए 380 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए हो रही है। आप भी इस पद की अर्हता रखती हैं तो आवेदन कर सकती हैं।

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या: 380

स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला): 299 (सामान्य की 211, एससी की 58, एसटी की 30)

स्वास्थ्य कार्यकर्ता (दिव्यांग महिला): 81 (सामान्य की 48, ओबीसी की 13, एससी की 17, एसटी की 03)

 

यह योग्यता जरूरी

  • आवेदक की आयु 01 जुलाई 2018 को 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी का उत्तराखंड बोर्ड से 12वीं पास होने के साथ ही कम से कम दो वर्ष का बेसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता का प्रशिक्षण कोर्स जिसमें छह माह का प्रसव प्रशिक्षण भी शामिल है, होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी उत्तराखंड नर्सेज एंड मिडवाइव्स काउंसिल देहरादून में पंजीकृत हो।
  • प्रादेशिक सेना में कम से कम दो वर्ष की सेवा या एनसीसी का बी या सी सर्टिफिकेट होने पर वेटेज दिया जाएगा।

 

आवेदन शुल्क

सामान्य व ओबीसी: 200 रुपये

एससी, एसटी: 100 रुपये

दिव्यांग महिला: 25 रुपये

 

ऐसे करें आवेदन

अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर स्वासथ्य महानिदेशालय को भेजना है। यह हाथ से भी भरा जा सकता है और टाइप भी कराया जा सकता है। अपना आवेदन भरने के बाद 08 अप्रैल 2018 की शाम 5 बजे तक ‘महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ग्राम डांडा लखोण्ड, पोस्ट-गुजराड़ा, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून, उत्तराखंड-2048001’ पर भेजना होगा। आवेदन पत्र के लिफाफे के ऊपर ‘आवेदित पद का नाम और अभ्यर्थी की श्रेणी के साथ ही डिप्लोमा उत्तीर्ण वर्ष’ भी जरूर लिखें।

 

यह है आवेदन का प्रारूप

International women day, स्वास्थ्य महानिदेशालय, उत्तराखंड, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, job india

यह भी पढ़ें-

सब इंस्पेक्टर के 1330 पदों पर भर्ती

एसएससी परीक्षा देने वाले जरूर पढ़ें यह खबर

दिल्ली मेट्रो में 1984 पदों पर भर्ती का मौका

बदले पैटर्न के साथ यूजीसी नेट के आवेदन शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *