Job Alert :  बैंक ऑफ बड़ौदा में पीओ बनने का गोल्डन चांस

नौ महीने का पीजी कोर्स करके मिलेगा BOB में जॉब का अवसर, करें आवेदन

अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा में बैंक पीओ बनना चाहते हैं तो 1200 सीटों पर मौका मिला है। बैंक ऑफ बड़ौदा मनीपाल स्कूल ऑफ बैंकिंग से नौ महीने का कोर्स करने के बाद आपको बीओबी में पीओ इन जूनियर मैनेजमेंट पद पर नौकरी का मौका मिलेगा। नौ महीने के इस कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आप भी जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं।

 

पदों का विवरण-

  • पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन बैंकिंग एंड फाइनेंस – 1200 सीटें
  • एक बैच में सीटों की संख्या – 400
  • एक बैच में कैटेगरी वाइज सीटें – सामान्य की 202 सीटें, ओबीसी की 108 सीटें, एससी की 60 सीटें, एसटी की 30 सीटें

 

यह योग्यता जरूरी

आवेदक का ग्रेजुएशन में कम से कम 55 परसेंट मार्क्स होने चाहिएं। एससी, एसटी व पीएच कैंडिडेट्स के लिए यह क्राइटेरिया 50 परसेंट मार्क्स का है। एक अप्रैल 2017 को आवेदक की आयु 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ओबीसी को तीन वर्ष और एससी, एसटी को आयु में पांच वर्ष की छूट मिलेगी।

 

ऐसे होगा चयन

आवेदकों को सबसे पहले ऑनलाइन एग्जाम देना होगा। इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप क्वैश्चन पूछे जाएंगे। इसके अलावा डिस्क्रिप्टिव टेस्ट होगा। इसमें रीजनिंग के 50 मार्क्स के 50 प्रश्न, क्वांटिटेटिव के 50 मार्क्स के 50 प्रश्न, जनरल अवेयरनेस के 50 मार्क्स के 50 प्रश्न और इंगलिश अवेयरनेस के 50 मार्क्स के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह ऑब्जेक्टिव एग्जाम दो घंटे का होगा। इसके बाद 30 मिनट का डिस्क्रिप्टिव एग्जाम होगा। इसमें 50 मार्क्स के दो प्रश्न पूछे जाएंगे। इन एग्जाम का पास करने के बाद साइकोमीट्रिक टेस्ट देना होगा। इसके बाद ग्रुप डिस्कशन होगा। इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू क्वालिफाई करना होगा।

 

आवेदन शुल्क –

जनरल कैंडिडेट्स – 750 रुपये

एससी, एसटी, पीएच – 100 रुपये

(फीस केवल ऑनलाइन जमा कराई जा सकती है।)

 

इन शहरों में होगा ऑनलाइन टेस्ट-

  • Dehradun
  • Haldwani
  • Vijaywada
  • Vishakapatnam
  • Rajahmundry
  • Tirupati
  • Guwahati
  • Muzzafarpur
  • Patna
  • Bhagalpur
  • Chandigargh
  • Amritsar
  • Ludhiana
  • Delhi-NCR
  • Noida
  • Panaji
  • Anand
  • Ahmedabad
  • Rajkot
  • Surat
  • Vadodara
  • Faridabad
  • Gurgaon
  • Simla
  • Jammu
  • Jamshedpur
  • Ranchi
  • Bangalore
  • Mangalore
  • Mysore
  • Cochin
  • Trivandrum
  • Bhopal
  • Indore
  • Jabalpur
  • Gwalior
  • Raipur
  • Aurangabad
  • Mumbai/Thane/Navi Mumbai
  • Nagpur
  • Pune
  • Imphal
  • Bhubaneshwar
  • Rourkela
  • Puducherry
  • Jodhpur
  • Ajmer
  • Jaipur
  • Kota
  • Udaipur
  • Chennai
  • Coimbatore
  • Madurai
  • Hyderabad
  • Karimnagar
  • Agra
  • Allahabad
  • Bareilly
  • Gorakhpur
  • Kanpur
  • Lucknow
  • Varanasi
  • Kolkata
  • Burdwan

 

Important  Dates-

  • ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट – 01 मई 2017
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस जमा कराने की लास्ट डेट – 01 मई 2017
  • ऑनलाइन एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी होने की डेट – 12 मई 2017
  • ऑनलाइन एग्जाम की टेंटेटिव डेट – 27 मई 2017

 

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

 

बैंक की और जॉब के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *