Jee Mains : आंसर की हुई जारी, ऐसे करें चैलेंज

27 अप्रैल को जारी होगा जेईई मेंस का रिजल्ट

देश के आईआईटी, एनआईटी, सीएफआईटी सहित सभी टेक्निकल इंस्टीट्यूट में एडमिशन को हुई जेईई मेंस की आंसर की जारी हो चुकी है। इसके साथ ही सीबीएसई ने इस आंसर की पर चैलेंज करने की छूट भी दी है। एक सवाल के लिए 1000 रुपये देने होंगे। खास बात यह है कि अगर आपके द्वारा चैलेंज किया गया सवाल सही निकला तो आपका पूरा पैसा वापस किया जाएगा। अगर सवाल गलत निकला तो पैसा वापस नहीं होगा।

जेईई मेन ऑफलाइन दो अप्रैल और ऑनलाइन आठ व नौ अप्रैल को आयोजित हुई थी। 22 अप्रैल तक इस आंसर की को चैलेंज किया जा सकता है। सीबीएसई के मुताबिक, सवालों के जो जवाब सीबीएसई की ओर से जारी किए जाएंगे, उन्हें प्रति सवाल एक हजार रुपये में चैलेंज किया जा सकता है। चैलेंज करने के लिए कैंडिडेट्स को उसके जवाब का पूरा प्रूफ भी सीबीएसई के पास भेजना होगा।

Read Also-

जेईई मेंस में इतने मार्क्स पर मिल सकती है आईआईटी की सीट

 

27 अप्रैल को जेईई मेंस का रिजल्ट

जेईई मेंस का रिजल्ट 27 अप्रैल को जारी होगा। रिजल्ट से टाॅप 2.20 लाख कैंडिडेट्स का चयन जेईई एडवांस परीक्षा के लिए किया जाएगा। इसके बाद शॉर्टलिस्ट होने वाले कैंडिडेट्स आईआईटी की प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस के लिए आवेदन करेंगे। जेईई एडवांस का ऑनलाइन पंजीकरण 28 अप्रैल से दो मई तक होगा। तीन से चार मई तक लेट फीस के साथ आवेदन किया जा सकेगा। जेईई एडवांस का आयोजन देशभर में 21 मई को किया जाएगा।

 

आंसर की देखने के लिए यहां क्लिक करें

सीबीएसई की ओर से जारी सूचना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *