JEE Main 2023 : NTA ने शुरू की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, सिलेबस भी हुआ जारी
अगर आप 12वीं के बाद इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो बोर्ड एग्जाम के लिए कमर कस लें। इस बार जेईई मेन के लिए 75% अंकों की अनिवार्यता दोबारा शुरू कर दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन सेशन 1 के ऑनलाइन आवेदन शुरू किए लेकिन इस बार कई अहम बदलाव देखने को मिलेंगे।
ये हुए अहम बदलाव
1. 75 % अंक जरूरी – सेंट्रल सीट अलोकेशन बोर्ड – (CSAB) के जरिए एनआईटी, आईआईआईटी और सीएफटीआई संस्थानों के बीई, बीटेक, बीआर्क, बीप्लानिंग कोर्स में दाखिले ऑल इंडिया पर बेस्ड होंगे। लेकिन इसमें 12वीं में कम से कम 75 फीसदी मार्क्स की भी शर्त होगी। एससी व एसटी वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए यह न्यूनतम मार्क्स 65 फीसदी रखे गए हैं।
2. परीक्षा शहरों की संख्या घटी – पिछले साल 514 परीक्षा शहरों की तुलना में जेईई मेन 2023 में भारत में परीक्षा शहरों की संख्या घटकर 399 हो गई है। हालांकि पिछले साल विदेशों में जहां 13 शहरों में परीक्षा हुई थी, वहां इस बार विदेशों में परीक्षा शहरों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है।
3. जेईई मेन आवेदन फीस – एनटीए ने इस बार पुरुष उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 650 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दी है। जबकि महिला उम्मीदवारों को 800 रुपये का भुगतान करना होगा। इससे पहले, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ट्रांसजेंडर को 325 रुपये का भुगतान करना पड़ता था।अब SC, ST, PwD और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों को BE, BTech, BArch और BPlanning के पेपर के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा। भारत से बाहर के उम्मीदवारों के लिए भी जेईई मेन 2023 आवेदन शुल्क बढ़ा दिया गया है। परीक्षा शामिल होने वाले पुरुष उम्मीदवारों को 5,000 रुपये और महिला उम्मीदवारों को 4,000 रुपये का भुगतान करना होगा। इससे पहले, भारत के बाहर के आवेदकों के लिए शुल्क क्रमशः पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए 3,000 रुपये और 1,500 रुपये था।
4. माता-पिता की डिटेल्स डालना अनिवार्य हुआ – जेईई मेन आवेदन पत्र 2023 भरते समय अब छात्रों को माता-पिता या अभिभावक का ईमेल पता और मोबाइल नंबर डालना होगा। पहले यह अनिवार्य नहीं था। अब छात्रों को जेईई मेन पंजीकरण सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए पेरेंट्स की डिटेल्स डालनी होगी।
5. एक आवेदन – जेईई मेन्स परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने वाले छात्र एक बार में केवल एक ही सत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे। जेईई (मुख्य) – 2023 के पहले सत्र में, केवल सत्र 1 का ऑप्शन दिखाई देगा और उम्मीदवार इसका विकल्प चुन सकते हैं। अगले सत्र में, सत्र 2 दिखाई देगा। तब उम्मीदवार उस सत्र का विकल्प चुन सकेंगे। उम्मीदवारों को एक से अधिक आवेदन पत्र भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
2020 से पहले 12वीं पास को मौका नहीं
जिन उम्मीदवारों ने वर्ष 2021, 2022 में कक्षा 12वीं की परीक्षा – पास की है, या 2023 की परीक्षा में बैठने वाले हैं, वह जेईई मेन 2023 में शामिल हो सकते हैं। 2020 या उससे पहले कक्षा 12वीं परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार जेईई मेन 2023 में शामिल होने के पात्र नहीं हैं।
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट : 15 दिसंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट : 12 जनवरी 2023
जेईई मेन सेशन 1 एग्जाम की डेट्स : 24, 25, 27, 28, 29, 30, 31 जनवरी 2023
जेईई मेन के नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
जेईई मेन ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
जेईई मेन का सिलेबस पढ़ने को यहां क्लिक करें