JEE Main 2020 : कल से एग्जाम, जान लें ये जरूरी बातें

JEE Main 1 Exam 6 से 9 जनवरी के बीच 8 स्लॉट में होगा

neet ug jee main nta

इंजीनियरिंग की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 1 सोमवार से शुरू होने जा रही है। 6 जनवरी से 9 जनवरी के बीच कुल 8 स्लॉट में यह एग्जाम होने जा रहा है। इसकी तैयारी में लगे कैंडीडेट्स के लिए लास्ट मिनट में कई बातें अहम साबित हो सकती हैं।

जेईई मेन की पहली शिफ्ट सुबह के 9.30 बजे से शुरू होगी और 12.30 बजे दोपहर बाद समाप्त होगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर बाद 2.30 बजे शुरू होगी और समाप्त 5.30 बजे होगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। ड्रॉइंग का टेस्ट ऑफलाइन मोड यानी पेपर-पेन मोड में होगा।

फॉर्मूले और कांसेप्ट को पढ़ें
लास्ट टाइम में कोई नया टॉपिक पढ़ने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। नए टॉपिक पढ़ने से आप परीक्षा के दौरान कन्फ्यूज हो जाएंगे। कोई नया टॉपिक पढ़ने की बजाय आपको सभी अहम फॉर्मूले और कॉन्सेप्ट को परीक्षा से पहले दो-तीन बार रिवाइज कर लेना चाहिए। जो अब तक आपने पढ़ा है, उसको याद रखने में इससे मदद मिलेगी।

सबसे पहले सभी निर्देश पढ़ लें
एग्जाम हॉल में क्वेस्चन पेपर पर लिखे सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। निर्देशों को पढ़ने के बाद आपको सभी सवालों को ध्यान से पढ़ना चाहिए। उसके बाद आपको जवाब लिखना शुरू करना चाहिए।

जवाब लिखने की स्ट्रैटिजी
अब जवाब लिखने की स्ट्रैटिजी दिमाग में बनाएं। दो तरह के सवाल होंगे। एक टाइप तो आसान सवालों का होगा और दूसरा टाइप जटिल सवालों को जिनको हल करने के लिए समय चाहिए। आपको आसान सवालों को पहले हल करना चाहिए। इससे न सिर्फ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि जटिल सवालों के लिए काफी समय बचेगा।

सवालों में उलझे नहीं
अगर किसी सवाल में उलझ जाते हैं तो अपना समय बर्बाद नहीं करें। उन सवालों को छोड़ दें। जो सवाल आते हैं, उनको हल करने के बाद जब समय बचे तो छोड़े हुए सवालों को हल करने की कोशिश करें।

इत्मिनान होने के बाद ही लॉक करें
चूंकि यह एग्जाम ऑनलाइन है इसलिए जल्दबाजी में अपना जवाब न दें। एक बार किसी सवाल को हल करने के बाद जब तक पूरा इत्मिनान न हो जाये, तब तक लॉक न करें।

Expert Advise
जेईई मेन 1 देने वालों के पास जेईई मेन 2 देने का भी मौका है। इसलिए घबराएं नहीं। पूरा फोकस होकर एग्जाम दें। निश्चित तौर पर आप अच्छा स्कोर कर पाएंगे। -विपिन बलूनी, एमडी, बलूनी क्लासेज, देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *