JEE Advanced 2019 : Paper 1, Paper 2 Analysis यहां देखें

JEE Advanced में इस बार कई चेंज, देशभर में हुई परीक्षा

jee advanced 2019

IIT में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस इस साल भी छात्रों के लिए सरप्राइज लेकर आई। परीक्षा में अंकों की गणित फिर बदल गई।

इस साल 372 मार्क्स का एग्जाम
वर्ष 2014 में जेईई एडवांस 360 अंकों की हुई थी। वर्ष 2015 में इसे बढ़ाकर 504 अंक का कर दिया गया। वर्ष 2016 में जेईई एडवांस की परीक्षा 372 अंक, जबकि 2017 में 366 अंक की हुई। गत वर्ष पेपर 360 अंकों का था। इस बार परीक्षा फिर 372 अंक की थी।

कम हुई निगेटिव मार्किंग
जेईई एडवांस परीक्षा में नेगटिव मार्किंग में भी कुछ हद तक राहत रही। दरअसल, पेपर 1 व पेपर 2 में आइआइटी ने 14 प्रश्न मल्टीपल च्वाइस वाले दिए थे। गत वर्ष तक इनमें 2 अंक की निगेटिव मार्किंग होती थी। जबकि इस बार इसे एक अंक कर दिया गया। इस स्थिति में छात्रों को फायदा होगा और उनके दाखिले की राह प्रबल हो सकती है।

इंटीजर टाइप question नहीं
अभ्यर्थियों की काबिलियत परखने के लिए ऐसे प्रश्न पूछे गए जिनका उत्तर दशमलव के बाद के दो अंकों तक सही था। गत वर्षों में आईआईटी ऐसे सवाल पूछता था, जिनमें इंटीजर टाइप उत्तर सही होता था। इस बार अगर उत्तर 7.95 आया है तो आईआईटी यह जानना चाहता है कि कितने छात्रों ने सटीक व डेसिमल में जवाब दिया है।

जेईई की ओर अपडेट के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *