सेना भर्ती में मिली उत्तराखंड के युवाओं को बड़ी छूट

सेना ने गढ़वाल के छह जिलों के अलावा कुमाऊं के युवाओं को दी लंबाई में विशेष छूट

सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अब सेना भर्ती में विशेष छूट मिलेगी। जी हां, भारतीय सेना ने उत्तराखंड के युवाओं के लिए यह छूट लंबाई में दी है। इसके मुताबिक अब दूसरे राज्यों के मुकाबले उत्तराखंड के युवाओं को बेहतर मौका मिलेगा।

 

वैसे तो उत्तराखंड के युवाओं को लंबाई में छूट की मांग लंबे समय से उठ रही है लेकिन भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत जब भारतीय सैन्य अकादमी आए तो उन्होंने इस पर गंभीरता से विचार कर फैसला करने की बात कही थी। आखिरकार सेना ने फैसला लिया।

 

उत्तरकाशी, देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और पौड़ी के युवाओं को अब 166 के बजाए 163 सेंटीमीटर हाइट पर ही सेना में भर्ती का मौका मिलेगा। कुमाऊं के युवाओं के लिए भी यही नियम लागू होगा। केवल हरिद्वार के युवाओं को 170 सेंटीमीटर हाइट होने पर ही सेना में भर्ती का मौका मिलेगा।

Army Bharti, uttarakhand, height order, army uttarakhand height issue, Gen. Bipin Rawat, Indian army, sena bharti

अप्रैल में गढ़वाल में सेना भर्ती

सेना भर्ती के लिए सेना ने पहला संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक 03 से 07 अप्रैल 2018 के बीच सेना भर्ती होगी। भर्ती की जगह अभी घोषित की जाएगी। यह भर्ती सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर क्लर्क, सोल्जर स्टोर कीपर टेक्निकल, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट और सोल्जर ट्रेड्समैन के पदों पर की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *