यह कुछ खास टॉपिक दिलाएंगे NEET में कामयाबी

AIPMT 2016 जैसा ही होगा NEET का सिलेबस

अगर आप एमबीबीएस और बीडीएस एडमिशन की कॉमन प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबलिटी कम एंटेंस टेस्ट की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। नीट में सबसे पहले तो खास बात यह है कि 2016 में हुई ऑल इंडिया प्री मेडिकल प्री डेंटल प्रवेश परीक्षा जैसा ही सिलेबस इस बार भी रहेगा। सीबीएसई या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने नीट के सिलेबस में कोई भी बड़ा परिवर्तन नहीं किया है।

नीट में यह बात खास ध्यान रखने वाली है कि केवल 12वीं के सिलेबस से सवाल नहीं पूछे जाएंगे। इसके बजाए 11वीं और 12वीं दोनों के सिलेबस से प्रश्न पूछे जाते है। इसलिए अपनी तैयारी में दोनों ही साल का सिलेबस प्रायोरिटी में रखें। नीट में फिजिक्स के 45, कैमिस्टी के 45 के अलावा बायोलॉजी के 90 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन 90 में से 45 सवाल बॉटनी और 45 सवाल जूलॉजी के होंगे।

यह है सिलेबस के खास टॉपिक-

11Th Class Syllabus-

Physics – Energy and Power, Kinematics, Laws of Motion, Properties of Bulk Matter, Work, Motion of System of Particles and Rigid Body, Gravitation, Thermodynamics, Behaviour of Perfect Gas and Kinetic Theory.

Chemistry – Thermodynamics, Equilibrium, States of Matter-Gases and Liquids, Some Basic Concepts of Chemistry, Structure of Atom, Classification of Elements and Periodicity in Properties, s-Block Element, Chemical Bonding and Molecular Structure, Hydrogen, Some p-Block Elements, Organic Chemistry : Hydrocarbons.

Biology – Cell Structure and Function, Diversity in Living World, Structural Organisation in Animals and Plants, Plant Physiology.

12th Class Syllabus-

Physics – Atoms and Nuclei, Optics, Electrostatics, Current Electricity, Magnetic Effects of Current and Magnetism, Electromagnetic Waves, Dual Nature of Matter and Radiation.

Chemistry – Alcohols, Coordination Compounds, p & d-Block Elements, Solid State, Solutions, Electrochemistry, Chemical Kinetics, Surface Chemistry, General Principles and Processes of Isolation of Elements, Ketones and Carboxylic Acids, Polymers.

Biology – Genetics and Evolution, Reproduction, Ecology and environment.

 

विस्तार से सिलेबस देखने के लिए यहां क्लिक करें-

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *