12वीं के बाद आईआईएम रोहतक से एमएमएस करने का मौका

IIM Rohtak IPM Course के लिए 15 अप्रैल 2019 से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

iim rohtak ipm

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) रोहतक ने 12वीं के बाद पांच वर्षीय इंटिग्रेटेड कोर्स लांच किया है। इस कोर्स की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। अगर आप भी मैनेजमेंट का यह कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

आईआईएम रोहतक के इस कोर्स को करने वाले स्टूडेंट्स अगर तीन साल पूरे होने के बाद कोर्स छोड़ना चाहते हैं तो उन्हें बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज बीएमएस की डिग्री मिल जाएगी। अगर कोर्स को पूरे पांच साल तक पढ़ेंगे तो पांच साल के बाद मास्टर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एमएमएस की डिग्री मिलेगी।

 

यह योग्यता है जरूरी

आवेदक की आयु 31 जुलाई 2019 को अधिकतम 20 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक के 10वीं और 12वीं में कम से कम 60-60 प्रतिशत अंक होने चाहिएं। आरक्षित वर्ग के लिए यह क्राइटेरिया 55 प्रतिशत अंकों का है।

 

यह है कोर्स की फीस

इस कोर्स के लिए आईआईएम रोहतक ने 4,10,000 रुपये सालाना शुल्क तय किया है। विदेशी छात्रों के लिए यह शुल्क 6,20,000 रुपये तय किया गया है।

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट: 15 अप्रैल 2019

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 10 मई 2019

आईपीएम ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट की डेट: 17 मई 2019

पर्सनल इंटरव्यू की डेट: 14 से 16 जून 2019

सेलेक्शन लिस्ट की घोषणा: जुलाई 2019

इंडक्शन और ओरिएंटेशन प्रोग्राम: अगस्त 2019

 

आवेदन शुल्क: 3540 रुपये

 

यह होगा पेपर पैटर्न

इस परीक्षा में 120 अंकों के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें 40 अंकों के क्वांटिटेटिव एबिलिटी के 40 प्रश्न, 40 अंकों के लॉजिकल रीजनिंग के 40 प्रश्न और 40 अंकों के वर्बल एबिलिटी के 40 प्रश्न शामिल हैं। प्रत्येक प्रश्न को हल करने के लिए एक मिनट का समय दिया जाएगा।

 

ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें

एडमिशन की और जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *