CAT में हो गए बदलाव, 29 नवंबर को है परीक्षा

IIM CAT 2020 : इस बार covid के चलते मैनेजमेंट एग्जाम में हुए कई बड़े बदलाव

exam

देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूशन(IIM) में एडमिशन को होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट(CAT) में इस बार कई बड़े बदलाव कर दिए गए हैं। यह एग्जाम 29 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इस बार कोरोना वायरस महामारी (Covid19 Pandemic) के कारण परीक्षा में यह बदलाव किए गए हैं।

CAT परीक्षा 03 घंटे की नहीं, बल्कि सिर्फ 02 घंटे की होगी। परीक्षा में तीन सेक्शंस होते हैं। पहले हर सेक्शन एक घंटे का होता था। लेकिन इस बार 40-40 मिनट के सेक्शंस होंगे। इसके अलावा परीक्षा के सत्रों की संख्या भी बढ़ाई गई है। पहले दो सेशंस में परीक्षा ली जाती थी। इस बार तीन सेशंस होंगे।

परीक्षा के दौरान एक समय पर अभ्यर्थियों की संख्या कम हो, और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके, इसलिए यह फैसला लिया गया है। सेशंस की संख्या बढ़ाकर परीक्षा का समय घटाया गया है।

IIM बिना केंद्रों की जांच किए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ा नहीं सकते थे। इसलिए परीक्षा का समय कम कर सेशंस की संख्या बढ़ाना ही सबसे सही उपाय लगा। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया है कि दो सेशंस के बीच पर्याप्त समय अंतराल हो, ताकि स्टूडेंट्स की एग्जिट और एंट्री, सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया उचित ढंग से हो सके। IIM ने यह भी साफ कर दिया है कि परीक्षा के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *