IGNOU में लें फ्री दाखिला, आया बड़ा मौका

अब ग्रेजुएशन के साथ ही एमफिल और पीएचडी भी पढ़ सकते हैं फ्री

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) छात्रों के लिए पढ़ाई की नई सुविधा दी है। इसके तहत वह न केवल ग्रेजुएशन बल्कि एमफिल और पीएचडी तक की पढ़ाई इग्नू से मुफ्त कर सकते हैं।

 

इग्नू के प्लानिंग और डेवलपमेंट डिविजन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इग्नू से पीएचडी और एमफिल जैसे कोर्स भी फ्री किए जा सकते हैं। जुलाई 2017 में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

 

यहां यह बात भी अहम है कि एससी, एसटी के जो स्टूडेंट्स पहले से कोई स्कॉलरशिप या किसी अन्य योजना का लाभ ले रहे होंगे, उन्हें इग्नू यह लाभ नहीं देगा।

 

आपको बता दें कि इग्नू दुनिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है। इस समय  इग्नू में 200 कोर्सेज संचालित  किए जा रहे हैं।

 

इन कोर्स में फ्री एडमिशन लें

सर्टिफिकेट लेवल के सभी कोर्स, डिप्लोमा लेवल के सभी कोर्स, बीए, बीकॉम, बीएससी, बैचलर इन सोशियल वर्क, बीटीएस, पीएचडी और एमफिल।

 

हर घर इग्नू

इग्नू ने हर घर तक कंप्यूटर की पहंुच बनाने की योजना बनाई है। इसके लिए घर-घर इग्नू, हर घर इग्नू का नारा दिया गया है। इसके लिए दो प्रोग्राम हैं। पहले प्रोग्राम के तहत दो महीने का निशुल्क कंप्यूटर साक्षरता बेसिक प्रोग्राम होगा, जिसमें 40 घंटे की फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी। दूसरा प्रोग्राम छह महीने का कम्यूनिकेशन एंड आईटी स्किल्स सीआईटी कोर्स है। इसमें कंप्यूटर के साथ अंग्रेजी भी सिखाई जाएगी। इग्नू से 12वीं के बाद ग्रेजुएशन भी किया जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *