IGNOU में एडमिशन की डेट बढ़ी, जल्दी करें

IGNOU Admission के लिए अब 31 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन

इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में एडमिशन की राह देख रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। स्टूडेंट्स की डिमांड को देखते हुए इग्नू ने एडमिशन की डेट एक्सडेंट कर दी है।

 

इग्नू में जनवरी सेशन के ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज में एडमिशन की प्रॉसेस इन दिनों चल रही है। पहले एडमिशन की लास्ट डेट 15 जनवरी तय की गई थी। अब इग्नू ने डेट आगे बढ़ा दी है। अब 31 जनवरी 2019 तक एडमिशन ले सकते हैं।

 

इग्नू की एडमिशन फीस ऑनलाइन जमा करा सकते हैं। इसमें जिन कोर्स में एडमिशन का चांस है, वह वेबसाइट पर इग्नू के प्रॉस्पेक्टस में देख सकते हैं। इग्नू ने कई नए कोर्स भी शुरू किए हैं, जिनमें एडमिशन लेकर आप अपना कॅरियर नई दिशा में ले जा सकते हैं।

 

इग्नू के नए कोर्स में Certificate in Phlebotomy Assistance, Certificate in General Duty Assistance, Certificate in Geriatric Care Assistance, and Certificate in Home Health Assistance शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *