17 बैंकों में 1163 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका, जल्दी करें

IBPS CRP SPL IX के लिए 26 नवंबर तक आवेदन का मौका

ibps exam bank job

देश के 17 बैंकों में 1163 स्पेशल ऑफिसर के पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका है। अगर आप भी इन पदों की योग्यता रखते हैं तो 26 नंवबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद मौका नहीं मिलेगा।

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या: 1163

आईटी ऑफिसर स्केल-1: 76 पद

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर: 670 पद

राजभाषा अधिकारी स्केल-1: 27 पद

लॉ ऑफिसर स्केल-1: 60 पद

मार्केटिंग ऑफिसर स्केल-1: 310 पद

 

यह योग्यता जरूरी

आईटी ऑफिसर (स्केल-1) : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विवि से कम्प्यूटर साइंस/कम्प्यूटर एप्लीकेशन/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इसेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशंस/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन विषय में बीई/ बीटेक डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। अथवा ग्रेजुएट होने के बाद डोएक लेवल-बी सर्टिफिकेट प्राप्त हो।

एग्रीकल्चरल फील्ड ऑफिसर (स्केल-1) : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर/ हॉर्टिकल्चर/एनिमल हस्बैंड्री/ वेटरिनरी साइंस/ डेयरी साइंस/ फिशरी साइंस/पिसीकल्चर/ एग्री. मार्केटिंग एंड कॉरपोरेशन/ कॉ-ऑपरेशन एंड बैंकिंग/ एग्रो-फॉरेस्ट्री/ फॉरेस्ट्री एग्रीकल्चर बायोटेक्नोलॉजी/ फूड साइंस/ एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट/ फूड टेक्नोलॉजी/ डेयरी टेक्नोलॉजी/ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग/ सेरीक्लचर विषय में चार वर्षीय बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

राजभाषा अधिकारी (स्केल-1) : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से हिन्दी में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। ग्रेजुएशन स्तर पर हिन्दी एक विषय के रूप में पढ़ी हो। या संस्कृत विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। ग्रेजुएशन स्तर पर इंग्लिश और हिन्दी एक विषय के रूप में पढ़ी हो।

लॉ ऑफिसर (स्केल-1) : मान्यता प्राप्त संस्थान से एलएलबी डिग्री प्राप्त होने के साथ में बार काउंसिल में एडवोकेट के रूप में रजिस्ट्रेशन हो।

एचआर/पर्सनेल ऑफिसर (स्केल-1) : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री के साथ पर्सनेल मैनेजमेंट/ इंडस्ट्रियल रिलेशन/ एचआर/ एचआरडी/ सोशल वर्क/ लेबर लॉ विषय में मास्टर डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।

मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल-1) : मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होने के साथ मार्केटिंग में एमएमएस/एमबीए डिग्री या मार्केटिंग स्पेशलाइजेशन के साथ पीजीडीबीए/ पीजीडीबीएम/ पीजीपीएम/पीजीडीएम प्राप्त हो।

(न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष। उम्मीदवार का जन्म 02 नवंबर 1989 से पहले और 01 नवंबर 1999 (दोनों तिथियां शामिल होंगी) के बाद का नहीं होना चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में दिव्यांगों को दस वर्ष, एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट प्राप्त होगी।आयु सीमा की गणना 01 नवंबर 2019 के आधार पर की जाएगी।)

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 26 नवंबर 2019

प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे : दिसंबर 2019

ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा : 28 और 29 दिसंबर 2019

ऑनलाइन मुख्य परीक्षा की तिथि : 25 जनवरी 2020

 

इन बैंकों में मौका मिलेगा

बैंक ऑफ बड़ौदा

इलाहाबाद बैंक

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

केनरा बैंक

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

आंध्रा बैंक,

इंडियन ओवरसीज बैंक

कॉरपोरेशन बैंक

बैंक ऑफ इंडिया

पंजाब नेशनल बैंक

सिंडिकेट बैंक

पंजाब एंड सिंध बैंक

इंडियन बैंक

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

यूको बैंक

यूनाइडेट बैंक ऑफ इंडिया

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स

 

परीक्षा केंद्र

बिहार : आरा, औरगांबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया

उत्तर प्रदेश : आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, बरेली,  गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, वाराणसी

उत्तराखंड : देहरादून, हल्द्वानी, रुड़की

दिल्ली-एनसीआर : दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा

 

आवेदन शुल्क

अनारक्षित, ओबीसी : 600 रुपये

एससी, एसटी और दिव्यांग : 100 रुपये

 

IBPS CRP SPL  Selection Process

-योग्य उम्मीदवारों के चरण के लिए आईबीपीएस ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करेगा। ऑनलाइन परीक्षा दो चरणों में संपन्न होगी। पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा और दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

-ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा) में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाएगी।

-इंग्लिश लैंग्वेज के प्रश्नों को छोड़कर सभी प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे।

-अंतिम चयन मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

 

IBPS CRP SPL Pre Exam Pattern

-यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। इसके प्रश्नपत्र के तीन भाग होंगे। पहले भाग में इंग्लिश लैंग्वेज, दूसरे भाग में रीजनिंग और तीसरे भाग में जनरल अवेयनेस (खास कर बैंकिंग इंडस्ट्रिज से संबंधित)/ क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से संबंधित प्रश्न होंगे।

-सभी भाग में कुल 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनके लिए कुल अधिकतम 150 अंक निर्धारित किए गए हैं।

-प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

-परीक्षा में सफलता के लिए जरूरी औसत अंक प्राप्त करने के अलावा प्रश्नपत्र के हर भाग में अलग-अलग पास होना होगा।

 

IBPS CRP SPL Main Exam Pattern

-इस परीक्षा के प्रश्नपत्र में प्रोफेशनल जानकारी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए अधिकतम 60 अंक निर्धारित हैं।

-मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार की जाएगी। इस सूची के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

 

Interview

-साक्षात्कार के लिए अधिकतम अंक 100 निर्धारित हैं। जिसमें पास होने के लिए न्यूनतम 40% अंक (एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 35% अंक लाना अनिवार्य है) लाने अनिवार्य है।

 

How To Apply

-आईबीपीएस की वेबसाइट (www.ibps.in) पर लॉगइन करें। अब होमपेज पर बाईं ओर दिए गए ‘सीआरपी स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स’ लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने से नया वेब पेज खुलेगा।

-अब यहां ‘कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस फॉर स्पेशलिस्ट ऑफिसर IX लिंक पर क्लिक करें। अब नए वेबपेज पर ‘क्लिक हियर टू व्यू एडवर्टाइजमेंट फॉर कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस फॉर स्पेशलिस्ट ऑफिसर-IX (CRP SPL-IX) लिंक पर क्लिक करें।

-ऐसा करने से पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे डाउनलोड कर ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता जांचने के साथ-साथ जरूरी दिशा-निर्देशों की भी जांच कर लें।

-इसके बाद पिछले वेबपेज पर वापस आना होगा। अब विज्ञापन लिंक के ऊपर दिए गए ‘क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन फॉर कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस फॉर स्पेशलिस्ट ऑफिसर-IX (CRP SPL-IX)’ लिंक पर क्लिक करें।

-इसके बाद अगले वेबपेज पर ‘क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें। यहां ऑनलाइन निर्देशों को पढ़ने के बाद ‘कंटिन्यू ‘ पर क्लिक कर दें। ऐसा करने के साथ ही स्क्रीन पर ऑनलाइन फॉर्म नजर आएगा, जिसके छह भाग होंगे।

-पहले भाग में सामान्य जानकारी में उम्मीदवारों को अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल दर्ज कर सेव एंड नेक्सट बटन पर क्लिक कर दें।

-दूसरा भाग फोटो एंड सिग्नेचर का है। इसमें अपनी पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ और सिग्नेचर की फाइल को स्कैन कर अपलोड करें।

-फोटो फाइल का साइज 200×230 पिक्सल और आकार 20 केबी से 50 केबी के बीच होना चाहिए। स्कैन्ड इमेज का आकार 50 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए।

-सिग्नेचर फाइल का आयाम 140×60 पिक्सल और आकार 10 केबी से 20 केबी के बीच होना चाहिए।

-दोनों ही फाइलें जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में होने चाहिए। आगे की प्रक्रिया के लिए सेव एंड नेक्सट बटन पर क्लिक करें।

-तीसरे भाग यानी डिटेल्स में आवेदन फॉर्म से जुड़ी शेष सभी जानकारियों को दर्ज करें।

-चौथे भाग प्रीव्यू से ऑनलाइन आवेदन के दौरान दर्ज हुई जानकारियों की  दोबारा से जांच करें। इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म जमा कर दें।

-अब आपको विज्ञापन में मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों की स्कैन कॉपियों को अपलोड करना होगा।

-अंत में पेमेंट भाग में मौजूद लिंक से आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें।

-शुल्क के भुगतान के बाद ई-रिसीट प्राप्त होगी। आवेदन के सफलतापूर्वक जमा होने के बाद एप्लीकेशन और फी रिसीप्ट (ई-रिसीप्ट) का प्रिंटआउट निकालें। इसे भविष्य के लिए संभाल कर रख लें।

 

ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें

Jobs की और जानकारी के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *