बैंकों में 7275 पदों पर बंपर भर्ती का मौका

IBPS CRP Clerk VIII के लिए निकली  भर्ती, 10 अक्टूबर 2018 तक करें ऑनलाइन आवेदन

ibps job

देशभर के बैंकों में क्लर्क के 7275 पदों पर बंपर भर्ती का मौका आया है। अगर आप भी संबंधित पदों के लिए योग्यता रखते हैं तो इनके लिए 18 सितंबर से 10 अक्टूबर 2018 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या: 7275

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट: 18 सितंबर 2018

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 10 अक्टूबर 2018

फीस जमा कराने की लास्ट डेट: 10 अक्टूबर 2018

प्री एग्जाम के कॉल लैटर जारी होने की डेट: नवंबर 2018

प्री एग्जाम की ट्रेनिंग की डेट: 26 नवंबर से 01 दिसंबर 2018

ऑनलाइन प्री एग्जाम की डेट: 08 दिसंबर, 09 दिसंबर, 15 दिसंबर और 16 दिसंबर 2018

प्री एग्जाम का रिजल्ट जारी होने की डेट: दिसंबर 2018/जनवरी 2019

ऑनलाइन मेन एग्जाम की डेट: 20 जनवरी 2019

प्रोविजनल अलॉटमेंट: अप्रैल 2019

 

यह योग्यता जरूरी

आवेदक की आयु 01 सितंबर 2018 को 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक का जन्म 02 सितंबर 1990 से पहले और 01 सितंबर 1998 के बाद नहीं होना चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है।

 

यह होगा एग्जाम का पैटर्न

प्री ऑनलाइन एग्जाम: इंगलिश लैंग्वेज के 30 मार्क्स के 30 प्रश्न 20 मिनट में हल करने होंगे। न्यूमैरिकल एबिलिटी के 35 मार्क्स के 35 सवाल 20 मिनट में हल करने होंगे। रीजनिंग एबिलिटी के 35 मार्क्स के 35 प्रश्न 20 मिनट में हल करने होंगे। कुल 100 मार्क्स के 100 प्रश्न हल करने को एक घंटे का समय मिलेगा।

मेन एग्जाम: जनरल अवेयरनेस या फाइनेंशियल अवेयरनेस के 50 मार्क्स के 50 प्रश्न 35 मिनट में हल करने होंगे। जनरल इंगलिश के 40 मार्क्स के 40 प्रश्न 35 मिनट में हल करने होंगे। रीजनिंग एप्टीट्यूट और कंप्यूटर एबिलिटी के 60 मार्क्स के 50 प्रश्न 45 मिनट में हल करने होंगे। क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 50 मार्क्स के 50 प्रश्न 45 मिनट में हल करने होंगे। कुल 160 मिनट का एग्जाम होगा, जिसमें 200 मार्क्स के 190 प्रश्न पूछे जाएंगे। चार सवालों के जवाब गलत होने पर एक अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

 

इन शहरों में होगा एग्जाम

ibps exam centre

 

आईबीपीएस सीआरपी क्लर्क 8 का पूरा नोटिफिकेशन देखने को क्लिक करें

आईबीपीएस सीआरपी क्लर्क के आवेदन के लिए क्लिक करें

 

यह भी पढ़ें-

ESIC में 539 पदों पर भर्ती का मौका

UP PCS-J के लिए आवेदन शुरू

UGC NET के लिए आवेदन शुरू, यहां देखें

AIIMS Rishikesh में 665 पदों पर भर्ती का मौका

 

One thought on “बैंकों में 7275 पदों पर बंपर भर्ती का मौका

Leave a Reply to Manish Kumar Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *