IBPS Bank PO Main Exam 26 को, ये चीजें ले जाने पर प्रतिबंध

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन(IBPS) ने जारी किए नए दिशा निर्देश

ibps main exam banned iitem

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने बैंक पीओ मेन एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत 26 नवंबर 2017 को मेन एग्जाम होना है। मेन एग्जाम में इस बार आईबीपीएस ने कई चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन्हें साथ लेकर जाने पर एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं मिलेगी।

 

इन चीजों को लेकर एग्जाम देने न जाएं

  1. किसी भी तरह का लिखा हुआ या खाली कागज, पेंसिल बॉक्स, ज्योमैट्री बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, माइक्रोफोन, पेजर आदि।
  2. चश्मा, हेयर पिन, हैंड बैग, हेयर बैंड, बेल्ट, कैप आदि।
  3. हाथ में पहनने की घड़ी, रिस्ट वॉच आदि।
  4. अंगूठी, कानों की बाली, नोज पिन, चेन, नैकलेस, पेंडेंट, बैज, ब्रूच आदि।
  5. किसी भी तरह का मैटेलिक आइटम।
  6. पानी की बोतल, खाने का पैक्ड या खुला सामान।
  7. कैमरा, ब्लूटूथ या कम्यूनिकेशन में काम करने वाली कोई भी डिवाइस।

 

दिसंबर में आएगा रिजल्ट

आईबीपीएस बैंक पीओ मेन एग्जाम का आयोजन देशभर में 26 नवंबर को होगा। इसका रिजल्ट दिसंबर में आने की संभावना है। इसके बाद जनवरी या फरवरी 2018 में इंटरव्यू होंगे। अप्रैल 2018 में प्रोविजनल अलॉटमेंट हो जाएगा।

 

IBPS से जुड़ी और जानकारी को यहां क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *