देश के 17 बैंकों में 4,336 पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें

IBPS PROBATIONARY OFFICERS/ MANAGEMENT TRAINEES Recruitment के लिए 28 अगस्त 2019 तक आवेदन का मौका

ibps exam bank job

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस पीओ भर्ती परीक्षा 2019 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। IBPS PO भर्ती के तहत 4,336 पदों पर भर्ती की जाएगी। कैंडिडेट 07 अगस्त 2019 से आईबीपीएस पीओ 2019 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2019 है।

IBPS Bank PO भर्ती के तहत प्री एग्जाम, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू होगा। आईबीपीएस ने एग्जाम का शेड्यूल भी जारी किया है। प्री एग्जाम का आयोजन 12,13 और 19,20 अक्टूबर 2019 को किया जाएगा। प्री एग्जाम का रिजल्ट अक्टूबर/नंवबर 2019 में घोषित कर दिया जाएगा।

प्री एग्जाम रिजल्ट के बाद मुख्य एग्जाम के ऐडमिट कार्ड नवंबर 2019 में ही जारी कर दिए जाएंगे और ऑनलाइन मुख्य परीक्षा का आयोजन 30 नंवबर 2019 को किया जाएगा। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर 2019 को किया जाएगा। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले आवेदक इंटरव्यू के लिए अपना ऐडमिट कार्ड जनवरी 2020 में डाउनलोड कर पाएंगे और इंटरव्यू का आयोजन जनवरी/फरवरी 2020 में किया जाएगा और अप्रैल 2020 में इंटरव्यू का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या : 4336 पद
जनरल : 2031 पद
ओबीसी : 904 पद
एससी : 670 पद
एसटी : 299 पद
ईडब्लूएस : 432 पद

इन बैंकों में होगी भर्ती
Allahabad Bank, Canara Bank, Indian Overseas Bank, Syndicate Bank,
Andhra Bank, Central Bank of India, Oriental Bank of Commerce, UCO Bank,
Bank of Baroda, Corporation Bank, Punjab National Bank, Union Bank of India,
Bank of India, Indian Bank, Punjab & Sind Bank, United Bank of India,
Bank of Maharashtra.

यहां होगा प्री एग्जाम

Ibps exam centres

सीटों का विस्तार से विवरण

Ibps

 

Important Dates
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट : 07 अगस्त 2019
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट : 28 अगस्त 2019
फीस जमा करने की लास्ट डेट : 28 अगस्त 2019
IBPS PO Pre Exam Admit Card जारी होने की डेट : अक्टूबर 2019
IBPS PO Pre Exam Dates : 12 अक्टूबर, 13 अक्टूबर, 19 अक्टूबर, 20 अक्टूबर 2019
IBPS PO Pre Exam Result की डेट : अक्टूबर/ नवम्बर 2019
IBPS PO Main Exam Call Letter की डेट : नवम्बर 2019
IBPS PO Main Exam की डेट : 30 नवम्बर 2019
IBPS PO Main Exam Result की डेट : दिसम्बर 2019
IBPS PO Interveiw की डेट : जनवरी/फरवरी 2020

यह योग्यता जरूरी
किसी भी विषय से ग्रेजुएट युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है। आयु 20 से 30 के बीच। (जन्म 02/08/1989 से पहले और 01/08/1999 के बाद न हुआ हो)।

IBPS बैंक पीओ नोटिफिकेशन पढ़ने को क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें

जॉब्स की और जानकारी के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *