डॉ. एमएल भट्ट बने एचएनबी मेडिकल विवि के नए कुलपति

प्रो. हेमचंद्र का कार्यकाल पांच मार्च को हो रहा है पूरा, राजभवन ने जारी किया आदेश

एचएनबी मेडिकल विवि(HNB Medical Education University) के कुलपति प्रो. हेमचंद्र(Prof. Hemchandra) का कार्यकाल पांच मार्च को पूरा होने वाला है। इससे पूर्व राजभवन ने डॉ. मदन लाल ब्रह्मभट्ट(Dr. ML Bhatt) को विवि का नया कुलपति नियुक्त करने के आदेश जारी कर​ दिए हैं।

डॉ. एमएल भट्ट विवि के नए कुलपति होंगे। वह किंग जार्ज चिकित्सा विवि के कुलपति भी रहे हैं। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने उनकी नियुक्ति पांच वर्ष अथवा 70 वर्ष की आयु तक के लिए की है।

बता दें, डा. भट्ट केजीएमयू के छात्र रह चुके हैं। उन्होंने वर्ष 1977 में केजीएमयू (तब केजीएमसी) एमबीबीएस में दाखिला लिया था और वर्ष 1995 में एमडी की। डा. भट्ट ने पांच वर्ष तक आर्मी मेडिकल कोर में बतौर कैप्टन लेह-लद्दाख में काम किया। इसके बाद छह वर्ष एएमयू के जवाहरलाल नेहरू कालेज में पढ़ाया।

वर्ष 2006 में केजीएमयू ज्वाइन किया। वर्ष 2012-14 तक वह लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में रेडिएशन आंकोलाजी विभाग के अध्यक्ष रहे। इस दरम्यान उन्हें चिकित्सा अधीक्षक पद भी सौंपा गया। इसके बाद 2014 के अंत में फिर केजीएमयू लौटे, जहां वह कुलपति भी रहे। फिलहाल वह रेडिएशन आंकोलाजी विभाग के अध्यक्ष हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *