उत्तराखंड में होने वाला है ज्ञान का महाकंुभ, देखें जानकारी

हरिद्वार स्थित पतंजलि परिसर में उत्तराखंड सरकार का बड़ा आयोजन, प्रदेश का पहला महाकंुभ

gyankumbh uttarakhand

जब देश में नई हायर एजुकेशन पॉलिसी बन रही है, उस समय में उत्तराखंड सरकार हायर एजुकेशन के क्षेत्र में ज्ञान का महाकंुभ ‘ज्ञानकंुभ’ का आयोजन करने जा रही है। पहली बार ऐसा आयोजन होगा, जिसमें पूरे देश के एजुकेशन एक्सपर्ट्स एक मंच पर आ जाएंगे।

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डा. धन सिंह रावत की पहल पर ज्ञानकंुभ का आयोजन 03 व 04 नवंबर 2018 को हरिद्वार में होगा। यह अपनी तरह का पहला ऐसा आयोजन है, जिसमें पूरा देश हायर एजुकेशन में बड़े सुधार का गवाह बनेगा।

03 नवंबर 2018 को ज्ञानकंुभ का इनॉगरेशन देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। 04 नवंबर को ज्ञानकंुभ के दूसरे दिन के चीफ गेस्ट उप राष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू रहेंगे।

ज्ञानकंुभ में पूरे देश के 850 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज के वाइस चांसलर, आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी जैसे संस्थानों के डायरेक्टर, पूरे देश के सभी राज्यों के हायर एजुकेशन मिनिस्टर, हायर एजुकेशन सेक्रेटरी, सभी नैक ए ग्रेड कालेजों के प्रिंसिपल शामिल होंगे।

इसके अलावा यूजीसी, एआईसीटीई, एमसीआई, आईएनसी, बीसीआई सहित सभी बॉडी के चेयरमैन भी ज्ञानकंुभ में हिस्सा लेने जा रहे हैं। इतने बड़े पैमाने पर एक्सपर्ट्स के आने से हायर एजुकेशन में बड़े बदलाव का रोडमैप तैयार किया जाएगा।

श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. उदय सिंह रावत ज्ञानकंुभ के संयोजक बनाए गए हैं। डा. रावत के मुताबिक, ज्ञानकंुभ अपनी तरह का पहला ऐसा आयोजन होगा, जिसमें केवल हायर एजुकेशन में बड़े सुधार पर फोकस रहेगा।

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ज्ञानकंुभ की वेबसाइट लांच कर दी है। ज्ञानकंुभ में शामिल होने के लिए जहां एक्सपर्ट्स को इनविटेशन भेजा जा रहा है, वहीं एजुकेशन फील्ड से जुड़े लोग सीधे वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

ज्ञानकंुभ की वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन कराने को यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *