गुंजन ने किया है ऐसा काम, अमेरिका भी कर रहा सलाम

अमेरिका की मिशिगन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई को मिली एक लाख 20 हजार डॉलर स्कॉलरशिप

Gunjan

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की बेटी गुंजन जैन की प्रतिभा को अमेरिका की मिशिगन यूनिवर्सिटी ने भी सलाम किया है। गुंजन ने जीमैट क्वालिफाई करने के साथ ही अपनी पर्सनालिटी और अब तक के कैरियर की बदौलत मिशिगन यूनिवर्सिटी में एंट्री पाई है।

 

खास बात यह है कि यह एंट्री सामान्य नहीं बल्कि खास है। खास इसलिए है कि अमेरिका की मिशिगन यूनिवर्सिटी के जिस रॉस बिजनेस स्कूल में गुंजन एमबीए करेगी, वहां उसे एक लाख 20 हजार डॉलर यानी करीब 75 लाख रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी।

 

इस स्कॉलरशिप से गुंजन की दो साल की एमबीए की पूरी पढ़ाई फ्री होगी। गुंजन इससे पहले लेडी श्रीराम कालेज से इकोनोमिक्स ऑनर्स की पढ़ाई कर चुकी है। इन दिनों वह एक कंपनी डीएआईएन में बतौर प्रोजेक्ट लीडर काम कर रही थी। गुंजन के पिता दिनेश गर्ग एसबीआई से मैनेजर पद से रिटायर्ड हैं।

 

ऐसे मिली एंट्री

दुनिया के बिजनेस स्कूलों से एमबीए या मैनेजमेंट के दूसरे कोर्स करने के लिए ग्रेजुएशन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट जीमैट का आयोजन होता है। इस एग्जाम को क्वालिफाई करने के बाद कैंडिडेट को पर्सनल इंटरव्यू सहित कई दौर से गुजरना पड़ता है। जीमैट के मूल्यांकन के आधार पर दुनिया के कई देशों की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के साथ ही स्कॉलरशिप की राह भी खुलती है।

यह भी पढ़ें-
उत्तराखंड की बेटी का कमाल, पूरी दुनिया सुनेगी आवाज

मां के साथ सड़क पर चूडियां बेचकर आईएएस बने रोमू की कहानी

पुष्पा पैरों से करती है ऐसे काम, देखकर हो जाएंगे अचंभित

अनोखे स्टार्टअप से लखपति बनी स्वाति और अर्चना

रोज 12 किलोमीटर पैदल चलकर पढ़ी, जज बनी

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *