Graphic Era के स्टूडेंट्स ने किया कमाल, AICTE तक मचा धमाल

AICTE Abhiyanta Portal का दिल्ली में HRD Minister Nishank ने किया लोकार्पण

Graphic era deemed university students portal

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दिल्ली में ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (ए.आई.सी.टी.ई.) के महत्वाकांक्षी पोर्टल “अभियंता” का लोकार्पण किया। यह पोर्टल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, क्लाउड कम्प्यूटिंग, बिग डाटा, ऑगमेंटेड रियलिटी जैसी दुनिया की नई तकनीकों से संबंधित ई-कंटेंट्स उपलब्ध कराएगा। ए.आई.सी.टी.ई. के लिए यह पोर्टल ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने तैयार किया है।

दिल्ली के शास्त्री भवन में आयोजित समारोह में मानव संसाधन विकास मंत्री श्री पोखरियाल ने ए.आई.सी.टी.ई. की इस शानदार पहल और ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं के असाधारण योगदान की सराहना करते हुए विश्वविद्यालय को बधाई दी। केंद्रीय मंत्री ने यह महत्वपूर्ण पोर्टल विकसित करने के छात्र-छात्राओं के इस कार्य को देश और समाज के प्रति कर्तव्य का बेहतरीन उदाहरण बताया। संविधान दिवस पर राष्ट्रव्यापी कर्तव्य पालन अभियान के तहत आयोजित समारोह में इस पोर्टल का लोकार्पण किया गया।

समारोह में ए.आई.सी.टी.ई. के चेयरमैन प्रो. अनिल सहस्रबुद्धे ने कहा कि यह पोर्टल ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने ए.आई.सी.टी.ई. की इंटर्नशिप परियोजना के तहत निशुल्क विकसित किया गया है। रेकॉर्ड टाईम में यह पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल के जरिये छात्र-छात्राओं के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, क्लाउड कम्प्यूटिंग, बिग डाटा, ऑगमेंटेड रियलिटी जैसी ऊभरते क्षेत्रों से संबंधित प्रमाणिक और गुणवत्तापूर्ण शैक्षिणिक सामग्री निशुल्क उपलब्ध रहेगी।

ग्राफिक एरा के बी टेक (कम्प्यूटर साईंस) के पांचवे सेमेस्टर के शिवांशु गुप्ता, ऋषित अग्रवाल, अनंत जखमोला, रितिक अग्रवाल, कार्तिकेय शौहने , साक्षी गोयल, नव जिंदल, आकाश पांडेय और प्राची पुंडीर ने यह पोर्टल तैयार किया है। समारोह में मानव संसाधन विकास राज्‍य मंत्री श्री संजय धोत्रे, उच्‍च शिक्षा सचिव श्री आर. सुब्रहमण्‍यम, यूजीसी के सचिव श्री रजनीश जैन और ईआईएसईआर कोलकाता के निदेशक श्री सौरव पाल तथा मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *