ग्राफिक एरा के हिमांशु की गेट में 25वीं ऑल इंडिया रैंक

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के छात्र हिमांशु देवरानी ने गेट-2023 में देश भर में 25 वीं रैंक पाकर एक नया कीर्तिमान बना दिया है।

बीटेक कम्प्यूटर साईंस के छात्र हिमांशु देवरानी ने कम्प्यूटर साईंस एंड इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी विषय के साथ गेट परीक्षा देकर यह गौरवांवित करने वाली रैंक हासिल की है। उन्हें गेट के क्लालिफाइंग मार्क्स 32.52 होने के बावजूद 83.33 अंक प्राप्त करने में कामयाबी मिली है। वह बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र हैं। कोटद्वार निवासी हिमांशु के पिता सेना में सेवारत हैं।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के छात्र अभिषेक सेमवाल ने गेट-2023 में ऑल इंडिया रैंक 93 प्राप्त की है। टिहरी निवासी अभिषेक के पिता शिक्षक हैं l अभिषेक बीटेक ईसीई के छात्र हैं। इसी विश्वविद्यालय की बीए ऑनर्स साइकोलॉजी की छात्रा दीक्षा राठौर ने गेट में अपने विषय में 630 रैंक प्राप्त की है। ग्राफिक एरा के दोनों विश्वविद्यालयों के काफी छात्र-छात्राओं ने गेट क्वालिफाई किया है।

गौरतलब है कि आईआईटी, आईआईएससी बंगलौर समेत देश के सभी प्रमुख संस्थानों में गेट स्कोर के आधार पर स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिए जाते हैं। देश के विभिन्न शीर्ष सरकार संस्थानों के रिसर्च प्रोग्राम और नवरत्न कम्पनियों समेत पब्लिक सेक्टर की अधिकांश कम्पनियों में गेट स्कोर के आधार पर नियुक्तियां की जाती हैं। गेट में कामयाबी का नया कीर्तिमान स्थापित करने वाले बीटेक के छात्र हिमांशु देवरानी ने कहा कि ग्राफिक एरा की शिक्षा का उच्च स्तर, अनुभवी फैकल्टी और यहां का माहौल छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। इस कामयाबी का श्रेय उन्होंने अपने अभिभावकों और ग्राफिक एरा को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *