ग्राफिक एरा में आयोजित कार्यक्रम में लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के पूर्व निदेशक डा. संजीव चोपड़ा ने भविष्य में देश में होने वाले बदलावों और चुनौतियों पर चर्चा की। शिक्षा मंत्रालय की पहल पर अमृत काल विकसित विमर्श भारत@2047 के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के के. पी. नौटियाल आॅडिटोरियम में आयोजित हुआ। डा. संजीव चोपड़ा ने कहा कि देश की तरक्की विभिन्न मापदण्डों जैसे कि ताकतवर सैन्यबल, अर्थव्यवस्था, संसाधनों आदि पर निर्भर करती है। इसमें हर उस व्यक्ति का सहयोग होता है जो विभिन्न क्षेत्रों में जिम्मेदारी से कार्य कर रहा है।
डा. चोपड़ा ने कहा कि मजबूत न्यायतंत्र, स्वतंत्र मीडिया, निर्वाचन आयोग आदि देश को अन्य राष्ट्रों के मुकाबले एक अलग पहचान दिलाते हैं। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की के लिए भविष्य में शहरीकरण, माइग्रेशन और वर्क फोर्स में महिलाओं की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण रहेगी।
कार्यक्रम में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. संजय जसोला, डीन लाइफ साइंसेज डा. प्रीति कृष्णा और ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के मैनेजमेण्ट विभाग के एचओडी डा. सचिन घई भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की के लिए भविष्य में शहरीकरण, माइग्रेशन और वर्क फोर्स में महिलाओं की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण रहेगी।
ग्राफिक एरा में शुक्रवार से रीयूनियन
ग्राफिक एरा में 27 अक्टूबर 2023 तीन दिवसीय सिल्वर जुबली रीयूनियन शुरू होगी। इस रीयूनियन में शिरकत करने के लिए देश-विदेश से ग्राफिक एरा के पूर्व छात्र-छात्राएं आएंगे जो विभिन्न बहुराष्ट्रीय कम्पनियों मे उच्च पदों पर कार्यरत हैं। रीयूनियन के दौरान छात्र-छात्राएं क्रिकेट, लाइव म्यूजिक, बोनफायर, गाला नाइट और देहरादून से मसूरी की ट्रैकिंग भी करेंगे।