ग्राफिक एरा के पूर्व छात्र ने पास की सिविल सेवा परीक्षा, पाई 348वीं रैंक

UPSC Civil Service Exam Result 2023 : Graphic Era Former Student Achieve 348 Rank

Upsc cse graphic era student himanshu samant

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन(upsc) की सिविल सेवा परीक्षा में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिक पूर्व छात्र ने नाम रोशन किया है। देहरादून निवासी हिमांशु सामंत ने परीक्षा में ऑल इंडिया 348वीं रैंक हासिल की है। ग्राफिक एरा परिवार में इससे खुशी की लहर है।

देहरादून के हाथीबड़कला विजय कालोनी निवासी जनक सिंह सामंत के बेटे हिमांशु सामंत ने सिविल सेवा परीक्षा में देशभर में 348वीं रैंक हासिल की। हिमांशु सामंत ने 12वीं तक की शिक्षा ब्राइटलैंड स्कूल से ग्रहण की। इसके बाद ग्राफिक एरा विवि से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में बीटेक की डिग्री हासिल की। फिर आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एमटेक किया।

कुछ दिन प्राइवेट कंपनी में नौकरी की लेकिन मन सिविल सेवा में जाने का था। हिमांशु के पिता जनक सिंह सामंत नगर निगम देहरादून से रिटायर्ड हैं। उन्होंने बताया कि अपने पिता और अपने एक दोस्त के आईएएस भाई 2013 से प्रेरणा लेकर ही नौकरी छोड़कर सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी।

इस बीच यूपी पीसीएस परीक्षा पास की और वर्तमान में शामली में तहसीलदार पद पर सेवारत हैं। हिमांशु ने बताया कि उन्होंने पिछले साल भी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दी थी, जिसमें इंटरव्यू से बाहर हो गए थे। उन्होंने हार नहीं मानी और तैयारी में जुटे रहे। ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने इस कामयाबी पर हिमांशु को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *