इंसान समझता है वो इल्म का सागर है… धूमधाम से मना ग्राफिक एरा का 15वां स्थापना

Graphic Era Deemed University Foundation Day Celebration

Graphic Era Deemed University Foundation Day Celebration

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के 15वें स्थापना दिवस की शाम दिल की गहराई में उतर जाने वाले गीतों से गुलजार रही। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने फरमाइश पर एक के बाद एक गीत गाकर जिंदगी के कई रंगों से रूबरू कराया।

केपी नौटियाल ऑडिटोरियम में आयोजित स्थापना दिवस समारोह का आगाज गीतों से हुआ और स्मरणों तक पहुंचा। चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने साहिर लुधियानवी की नज्म – “संसार की हर शै का इतना सा फसाना है, एक धुंध से आना है, एक धुंध में जाना है… इंसान समझता है वो इल्म का सागर है, उसने अभी दुनिया की इक बूंद को जाना है…” के जरिये जिंदगी का एक दर्शन पेश करके खूब तालियां बटोरी।

Graphic era chairman dr. Kamal ghanshala

डॉ घनशाला ने गीत सुनाकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।- “इतना क्यों मुस्करा रहे हो, क्या गम है जिसको छिपा रहे हो…।” उन्होंने दर्शकों की फरमाइश पर कई गीत सुनाये। इससे पहले चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी बनने से पहले से कार्यरत शिक्षकों और स्टाफ के साथ एक विशाल केक काटा। इनमें 15 से 27 वर्ष तक से ग्राफिक एरा से जुड़े कार्मिक शामिल हुए। कई पुराने साथियों ने अपने अनुभव भी साझा किये। शिक्षक आदित्य अग्निहोत्री का गाना- फिर मुहब्बत करने चला… और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ संजय जसोला का गाना भी बहुत पसंद किया गया। कार्यक्रम में साहिब सबलोक, डॉ एम पी सिंह, डॉ गिरीश लखेड़ा, डॉ पियूष पांडेय, प्रो आमिर शेख, अक्षय राजपूत, रुचिरा रावत, मानवी कपूर, गायत्री सेमवाल, समेत कई शिक्षकों और अधिकारियों ने गाने सुनाकर अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का अहसास कराया।

 

निदेशक अवस्थापना डॉ सुभाष गुप्ता ने कोविड काल के स्मरण सुनाते हुए कहा कि अपने छात्र-छात्राओं को प्लेन से घर सुरक्षित भेजना, जनपद के हजारों लोगों के लिए लगातार कई माह भोजन की व्यवस्था करना और जब लोग मौत के खौफ से घरों में बंद हों, उस दौर में खुद खतरे उठाकर बस्तियों में जाकर खाद्यान्न पहुंचाना जैसे कार्य केवल ग्राफिक एरा का शीर्ष नेतृत्व ही अंजाम दे सकता है। कुशल प्रोफेशनल तैयार करने वाले इस संस्थान के ऐसे कार्य इसे युवाओं को बेहतरीन इंसान बनाने वाली संस्था भी बना देते हैं।

समारोह में ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह समेत तमाम पदाधिकारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *