ग्रेजुएट के लिए नौकरी का बड़ा मौका, जल्दी करें

GENERAL INSURANCE CORPORATION OF INDIA(GIC) में स्केल 1 अधिकारी के पदों पर मौका

job offer in india

भारतीय साधारण बीमा निगम (जीआईसी) में स्केल-1 के अधिकारियों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। अगर आप भी ग्रेजुएट हैं तो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल 11 सितंबर तक ही कर सकते हैं।

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या: 25 पद

फाइनेंस/अकाउंट: 09 पद

इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी: 02 पद

लीगल: 06 पद

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग: 01 पद

सिविल इंजीनियरिंग: 01 पद

एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग: 02 पद

मैरीन इंजीनियरिंग: 01 पद

कंपनी सेक्रेटरी: 02 पद

हिंदी: 01 पद

 

यह योग्यता जरूरी

फाइनेंस के पदों के लिए कम से कम 60 परसेंट मार्क्स के साथ बीकॉम पास होना जरूरी है। इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के पदों के लिए बीटेक होना जरूरी है। लीगल के पदों के लिए कम से कम 60 परसेंट मार्क्स के साथ एलएलबी पास होना जरूरी है। इंजीनियरिंग के पदों के लिए संबंधित ट्रेंड में कम से कम 60 परसेंट मार्क्स के साथ बीई या बीटेक पास होना जरूरी है। कंपनी सेक्रेटरी के लिए कम से कम 60 परसेंट मार्क्स के साथ सीएस परीक्षा पास होनी चाहिए। हिंदी के पद के लिए कम से कम 60 परसेंट मार्क्स के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन होना जरूरी है। सभी पदों के लिए आवेदकों की आयु 21 अगस्त 2019 को 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

 

ऐसे होगा चयन

आवेदकों को पहले ऑनलाइन टेस्ट देना होगा। इस टेस्ट में चयन होने के बाद ग्रुप डिस्कशन और इसके बाद इंटरव्यू होगा। इसके बाद अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।

 

यहां होगा ऑनलाइन टेस्ट

1 Assam Guwahati

2 Bihar Muzzafarnagar

3 Bihar Patna

4 Chandigarh Chandigarh Mohali

5 U.T. New Delhi NCR

6 Jharkhand Ranchi

7 Karnataka Bengaluru

8 Karnataka Mysore

9 Kerala Cochin

10 Kerala Thrissur

11 Madhya Pradesh Bhopal

12 Madhya Pradesh Indore

13 Maharashtra Aurangabad

14 Maharashtra Mumbai – Navi Mumbai Thane

7 | P a g e

15 Maharashtra Nagpur

16 Maharashtra Pune

17 Tamil Nadu Chennai

18 Tamil Nadu Coimbatore

19 Tamil Nadu Madurai

20 Telangana Hyderabad

21 UP Allahabad

22 UP Lucknow

23 West Bengal Asansol

24 West Bengal Kolkata

25 West Bengal Siliguri

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट: 21 अगस्त 2019

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 11 सितंबर 2019

आवेदन शुल्क जमा की लास्ट डेट: 11 सितंबर 2019

ऑनलाइन एग्जाम की टेंटेटिव डेट: 05 अक्टूबर 2019

 

भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन को क्लिक करें

भर्तियों की और जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *