एफआरआई में एमएससी दाखिलों की डेट्स जारी, यहां देखें

FRI M.Sc Entrance 2021(एफआरआई एमएससी प्रवेश परीक्षा 2021) : 16 अप्रैल 2021 तक ऑनलाइन आवेदन का मौका

FRI PHD Notiification 2020, FRI, WII, FSI, पीएचडी, FRI Dehradun, वाइल्डलाइफ, फॉरेस्ट पीएचडी

फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून(FRI Dehradun) में एमएससी एडमिशन(MSc Admission) के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। यहां सभी एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किए जाएंगे। अगर आप भी एफआरआई से एमएससी करना चाहते हैं तो इसके लिए 16 अप्रैल 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

किस कोर्स में कितनी सीटें क्या एलिजबिलिटी जरूरी
एमएससी फॉरेस्ट्री – 38 सीटें -इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए बीएससी में फिजिक्स, केमिस्ट्री, भूगर्भ विज्ञान, गणित, प्राणि विज्ञान में से एक साथ कम से कम एक विषय होना जरूरी है।

एमएससी वुड साइंस एंड टेक्नोलॉजी – 38 सीटें- इस कोर्स में एडमिशन के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ बीएससी पास होना जरूरी है।

एमएससी एनवायरमेंट मैनेजमेंट – 38 सीटें – इस कोर्स में एडमिशन के लिए फॉरेस्ट्री, एनवायरमेंट या कृषि में बीएससी हो या फिर सभी विज्ञान विषयों के साथ बीएससी होनी जरूरी है।

एमएससी सेल्युलोज एंड पेपर टेक्नोलॉजी- 20 सीटें- कम से कम केमिस्ट्री विषय के साथ बीएससी पास हो। इस कोर्स का दूसरे वर्ष की पढ़ाई केंद्रीय लुगदी एवं कागज अनुसंधान संस्थान, सहारनपुर, यूपी में होगा।

आवेदन शुल्क – 1500 रुपये

ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए एफआरआई(FRI) की वेबसाइट पर जाएं या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें। इस आवेदन पत्र को भरकर इसके साथ आवेदन शुल्क का ड्राफ्ट लगाना होगा। यह ड्राफ्ट कुलसचिव, वन अनुसंधान संस्थान सम विश्वविद्यालय, के पक्ष में बनवाकर भेजना होगा। अपना आवेदन पत्र ‘कुलसचिव, वन अनुसंधान संस्थान सम विश्वविद्यालय, डाकघर-आईआईपी कौलागढ़ रोड, देहरादून’ पर डाक के माध्यम से भेजें। दो या अधिक कोर्सेज में आवेदन के लिए अलग-अलग फीस जमा करानी होगी।

आवेदन पत्र के लिए क्लिक करें
सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
सिविल सेवा परीक्षा में कामयाबी के टिप्स देखने को क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *