Doon University/Kumau University Registrar के पदों पर राज्यपाल ने पदोन्नति पर लगाई मुहर
Uttarakhand के दून विश्विद्यालय(Doon University) और कुमाऊं विश्विद्यालय(kumau university) में स्थायी कुलसचिव(registrar) आ गए हैं। राज्यपाल ने इन पदों पर प्रमोशन पर मुहर लगा दी।
उत्तराखंड लोकसेवा आयोग, हरिद्वार(ukpsc) की चयन समिति की संस्तुति के बाद राज्यपाल ने दोनों कुलसचिव को पदोन्नति के आदेश दिए हैं। इसके बाद प्रमुख सचिव आनंद बर्धन ने रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति पाने वाले कुलसचिवों को नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं।

दून विश्वविद्यालय देहरादून में उप कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल को पदोन्नति मिल गई है। मंद्रवाल अब दून विश्वविद्यालय के स्थायी कुलसचिव होंगे। इसके अलावा कुमाऊं विश्वविद्यालय में दिनेश चंद्र को स्थायी कुलसचिव पद पर पदोन्नति मिली है। दिनेश चंद्र इससे पहले श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी में भी कुलसचिव की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
Read Also-
बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी सौगात, यहां देखें
इस बार सीबीएसई का पैटर्न बदला, यहां देखें
इन युवाओं ने दुनिया की सबसे छोटी मशीन से मचाया धमाल
सरकारी नौकरी की है तलाश, यहां क्लिक करें