Doon University Admission : काउंसलिंग शिड्यूल जारी

Doon University Admission 2019 के लिए 17 से शुरू होने जा रही है काउंसलिंग

doon university admission

दून यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए हुए एंट्रेंस का रिजल्ट जारी हो चुका है। जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम क्वालिफाई कर लिया है, उनके लिए अब यूनिवर्सिटी कैंपस में काउंसलिंग कराई जाएगी। यूनिवर्सिटी ने इसका शिड्यूल जारी कर दिया है।

दून यूनिवर्सिटी काउंसलिंग 17 जुलाई से शुरू होगी। काउंसलिंग 20 जुलाई चलेगी। काउंसलिंग के लिए स्टूडेंट्स को अपनी प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड, दो फोटो, 10वीं, 12वीं के सभी डॉक्यूमेंट्स, मूल निवास प्रमाण पत्र, आईडी जैसे वोटर आईडी या आधार कार्ड, एंटी रैगिंग एफिडेविट लेकर जाना अनिवार्य होगा।

यह फीस देनी होगी

कॉमन फीस

एडमिशन फीस: 2000 रुपये

कोशन मनी: 5000 रुपये

डिग्री फीस: 750 रुपये

यूनिवर्सिटी मैगजीन फीस: 100 रुपये

स्टूडेंट काउंसिल फीस: 100 रुपये

हॉस्टल फीस

लॉजिंग प्रति सेमेस्टर: 3000 रुपये

इलेक्ट्रिसिटी, वाटर: 1500 रुपये

मेस कोशन मनी:  2000 रुपये

मेस चार्जेज: 3000 रुपये करीब रुपये

 

कोर्सवार फीस

doon university fee

काउंसलिंग और रिजल्ट के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *