Doon University में एडमिशन की डेट्स जारी, यहां देखें

Doon University Admission 2020 : इस बार प्रवेश परीक्षा नहीं बल्कि 12वीं की मेरिट के आधार पर होंगे एडमिशन

doon university admission

उत्तराखंड की दून यूनिवर्सिटी (Doon University) में एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। न केवल फर्स्ट सेमेस्टर बल्कि बाकी स्टूडेंट्स के ‌लिए भी यूनिवर्सिटी ने डेट्स जारी की हैं। अगर आप भी यहां एडमिशन लेना चाहते हैं तो अलर्ट हो जाएं।

Doon University के रजिस्ट्रार डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि फर्स्ट सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन 17 अगस्त से 30 सितंबर तक होंगे। इसके बाद अक्टूबर में 12वीं के मार्क्स के आधार पर मेरिट जारी कर एडमिशन किए जाएंगे। फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स की क्लासेज नवंबर से शुरू की जाएंगी।

Doon University में इंटिग्रेटेड सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को अगले सेमेस्टर में प्रमोट कर दिया गया है। इस बार कोरोना की वजह से उनके एग्जाम्स नहीं कराए गए हैं। इन सभी स्टूडेंट्स को थर्ड और फिफ्थ सेमेस्टर में 16 अगस्त तक एडमिशन लेना होगा। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध है, जिसे भरकर ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में जमा कराना होगा। इन सभी स्टूडेंट्स की क्लासेज 17 अगस्त से शुरू होंगी।

लास्ट सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के एग्जाम 24 सितंबर से

दून यूनविर्सिटी के लास्ट सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के एग्जाम्स 24 सितंबर से शुरू होंगे। एग्जाम ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में कराए जाएंगे।

Admission की और जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *