Dehradun में दो दिन ऐसी होगी व्यवस्था, बाहर जाने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर

Dehradun शहर में हर शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे बाजार

लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते देहरादून नगर निगम क्षेत्र में सप्ताह में हर शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहेंगे। शुक्रवार को डीएम डॉ आशीष श्रीवास्तव ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी। इसके तहत दो दिन तक पूरे देहरादून शहर को सेनिटाइज किया जाएगा।

नगर निगम ने इसके लिए खास प्लान बनाया है। शहर में 100 से ज्यादा हैंड स्प्रे के अलावा पड़ोसी जिले सहारनपुर से 50 ट्रैक्टर और टैंकर मंगाए गए हैं। निगम शहर को दो हिस्सों में बांटकर senitisation का अभियान चलाएगा। मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि 350 से ज्यादा कर्मचारी इस माह अभियान का हिस्सा बनेंगे।

उधर, डीएम की नई गाइडलाइंस के मुताबिक केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े प्रतिश्ठान ही खुलेंगे। कोई भी व्यक्ति अपने वाहन लेकर बाहर नहीं जा सकेगा। सरकारी सहित तमाम कार्यालय बन्द रहेंगे।

यह है डीएम का आदेश

देहरादून

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *