DBS PG College Dehradun की कटऑफ जारी, यहां देखें

कालेज में 13 जुलाई से 17 जुलाई तक फर्स्ट मेरिट के एडमिशन, इसके बाद वेटिंग लिस्ट के एडमिशन होंगे

देहरादून के डीबीएस पीजी कालेज ने बीए और बीएससी में एडमिशन की पहली कटऑफ जारी कर दी है। कालेज में इन कोर्सेज में एडमिशन काफी मुश्किल है। कालेज में बीएससी पीसीएम जनरल की कटऑफ 92 परसेंट मार्क्स पर है। यहां तक की बीए में भी जनरल कटऑफ 77.20 परसेंट मार्क्स पर है। बीएससी पीसीएम में वेटिंग कटऑफ भी 90.33 परसेंट मार्क्स पर आकर रुक गई है। माना जा रहा है कि इससे कम मार्क्स पर बीएससी में एडमिशन नहीं मिलेगा। जिन स्टूडेंट्स का नाम पहली मेरिट में आ गया है, उनके एडमिशन 13 से 17 जुलाई 2018 तक होंगे। इसके बाद वेटिंग लिस्ट वाले स्टूडेंट्स के एडमिशन किए जाएंगे।

 

dbs dehradun merit

 

B.Sc PCM की मेरिट देखने को क्लिक करें

B.Sc PCM की वेटिंग लिस्ट देखने को क्लिक करें

B.Sc PMG की मेरिट देखने को क्लिक करें

B.Sc PMG की वेटिंग लिस्ट देखने को क्लिक करें

B.Sc PMD की मेरिट देखने को क्लिक करें

B.Sc PMD की वेटिंग लिस्ट देखने को क्लिक करें

B.Sc CBZ की मेरिट देखने को क्लिक करें

B.Sc CBZ की वेटिंग लिस्ट देखने को क्लिक करें

B.Sc BZG की मेरिट देखने को क्लिक करें

B.Sc BZG की वेटिंग लिस्ट देखने को क्लिक करें

BA की मेरिट देखने को क्लिक करें

BA की वेटिंग लिस्ट देखने को क्लिक करें

 

यह भी पढ़ें-

एसजीआरआर पीजी कालेज देहरादून की मेरिट जारी, यहां देखें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *