यहां NEET तैयारी को फ्री क्लास

देहरादून के अचीवर्ज क्लासेज में 28 से CBSE NEET का क्रैश कोर्स

achieverz classes dehradun
इंजीनियिरंग व मेडिकल कोचिंग संस्थान अचीवर्ज क्लासेज में मेडिकल प्रवेश परीक्षा सीबीएसई नीट के लिए क्रैश कोर्स बृहस्पतिवार से शुरू करने जा रहा है। इसमें नीट की तैयारी के लिए संस्थान के विशेषज्ञ न केवल क्लास में विषयवार पढ़ाएंगे बल्कि छात्रों के सवालों का अलग से सॉल्यूशन भी उपलब्ध कराएंगे। नीट की टेस्ट सीरीज भी आपकी तैयारी को पुख्ता करेगी। अचीवर्ज क्लासेज के सीईओ मनु पंत ने बताया कि नीट की तैयारी करने वाले छात्र जीएमएस रोड स्थित संस्थान में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि छात्रों की सुविधा के लिए पहले दो दिन फ्री में कोचिंग दी जाएगी। इसके बाद उन्हें सही लगेगा तो क्रैश कोर्स में पंजीकरण कराना होगा। उन्होंने बताया कि नीट की तैयारी के लिए बेहद मामूली फीस पर पंजीकरण करा सकते हैं। अन्य संस्थानों के मुकाबले अचीवर्ज क्लासेज का फोकस बेहतर तैयारी और अच्छे परिणाम पर है।
जो छात्र सीबीएसई की परीक्षाएं दे रहे हैं, वह अचीवर्ज क्लासेज से संपर्क कर सकते हैं। देशभर में नीट का आयोजन 6 मई को होना है। मनु पंत के मुताबिक समय कम है लेकिन बेहतर तैयारी के लिए ही यह क्रैश कोर्स शुरू किया जा रहा है। लिमिटेड सीटों पर पंजीकरण किया जाएगा।
अचीवर्ज क्लासेज में देश के सर्वमान्य चिकित्सा एवं इंजीनियरिंग संस्थानों से पासआउट एक्सपर्ट फैकल्टी है। अचीवर्ज क्लासेज के निदेशक तपन पांडे ने बताया कि उनकी फैकल्टी आईआईटी जैसे संस्थानों से है जो कि हर साल बेहतर परिणाम उपलब्ध करा रही है। इसीलिए वह भीड़ के बजाए क्वालिटी वाली कोचिंग पर फोकस करते हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान में क्रैश कोर्स के लिए दो दिन फ्री क्लास इसलिए दी जा रही है ताकि बच्चे को फीस देने से पहले समझने का मौका मिल सके। कई छात्र जल्दबाजी में फीस जमा करा देते हैं और फिर क्लास में कुछ समझ न आने पर वहां से कहीं और चले जाते हैं। इससे उनका आर्थिक और मानसिक नुकसान होता है।
अधिक जानकारी को यहां कॉल करें – 09557182244, 0135-2760111
(Advertorial)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *