Corona Virus : Dehradun में चीन से लौटी छात्रा में मिले लक्षण, हड़कंप

China के Wuhan City से एमबीबीएस कर रही है देहरादून की छात्रा

Corona virus india

Corona Virus पर देशभर में चल रहे खौफ के माहौल के बीच उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक छात्रा में Corona Virus के लक्षण मिलने पर हड़कंप मच गया है। छात्रा चीन के वुहान शहर से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। फिलहाल उसे Aiims Rishikesh में भर्ती कराया गया है।

चीन के वुहान प्रांत से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही दून निवासी युवती को कोरोना वायरस से मिलते-जुलते लक्षण मिलने पर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। युवती की स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है। उसका सैंपल लेकर पुणे स्थित नेशनल वायरॉलजी इंस्टीट्यूट भेजा गया है। तीन से चार दिन में उसके सैंपल की रिपोर्ट आने की उम्मीद है।

देहरादून की सीएमओ डा. मीनाक्षी जोशी ने बताया कि उन्हें एम्स प्रशासन से सूचना मिली थी कि दून निवासी युवती को कोरोना वायरस के लक्षण होने पर भर्ती कराया गया है। इस पर सीएमओ ने एसीएमओ डॉ एनके त्यागी की टीम को एम्स में युवती का सैंपल लेने के लिए भेजा।

बीती 16 जनवरी को ही वह देहरादून में अपने घर लौटी थी। बीते तीन चार दिनों से खांसी, जुकाम, बुखार की शिकायत थी जिस पर परिजन पहले उसे देहरादून में ही निजी अस्पताल में ले गए जहां से डॉक्टरों ने बीती शाम उसे एम्स जाने की सलाह दी थी। बताया कि युवती का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है।

क्या है Corona Virus
कोरोना वायरस संक्रमण एक विषाणुजनित रोग है। वर्तमान में भारत के पड़ोसी देश चीन में कोरोना वायरल संक्रमण हो रहा है। जिससे कई अन्य देश भी प्रभावित हो रहे हैं।उत्तराखंड चीन और नेपाल का सीमावर्ती राज्य होने के कारण यहां भी संक्रमण की आशंका है।

Corona Virus के लक्षण
-बुखार, खांसी-जुकाम, गले में खरास।
-हालत ज्यादा गंभीर होने पर इंसान को सांस लेने में तकलीफ और न्यूमोनिया होने लगता है।

Corona Virus से बचाव
-अगर कोई भी इंसान पिछले एक माह के दौरान चीन से आया या कोरोना वायरस संक्रमित किसी रोगी के संपर्क में रहा हो तो तुरंत डाक्टर को दिखाएं।
-Corona Virus के लक्षण होने पर भी तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
-मास्क का उपयोग करें और भीड़भाड़ व लोगों से दूरी बनाए रखें।
-खांसते या छींकते समय अपने मुंह व नाक को रुमाल से ढकें।
-नाक, कान या मुंह को छूने से पहले व बाद में अपने हाथों को साबुन व पानी से अच्छी तरह धोएं।
-खाना खाने से पहले और बाहर आने पर हाथ साबुन से अच्छी तरह अवश्य धोएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *