अलर्ट हो जाएं, मास्क न पहना तो अब लगेगा दोगुना जुर्माना

Uttarakhand के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत(TSR) ने ली समीक्षा बैठक

mask

उत्तराखंड में अब अगर पब्लिक प्लेस पर बिना मास्क पकड़े गए तो दोगुना जुर्माना लगेगा। शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने समीक्षा बैठक ली, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए।

मास्क न पहनने पर अब तक पहली बार 100, दूसरी बार में दो सौ रुपये जुर्माना था। अब पहली बार में 200, दूसरी बार में 500 रुपये जुर्माना होगा। मुख्यमंत्री ने चुपचाप कहीं से घूमकर आने वाले ऐसे लोगों पर जो कि अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छिपा रहे हों, कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

आशा फैसिलिटेटर को दो हजार सम्मान राशि

मुख्यमंत्री ने 600 आशा फैसिलिटेटर को 2000 रुपये सम्मान निधि देने की घोषणा करते हुए कहा कि, कोविड-वारियर्स की मौत पर सीएम राहत कोष से 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में होम-आइसोलेशन हेतु निर्देश पुस्तिका का विमोचन भी किया। सीएम ने कहा कि राज्य में डॉक्टरों की टीम व जांच के मानकों के हिसाब से होम आइसोलेशन की व्यवस्था हो। होम आइसोलेशन की बजाय अस्पताल एवं कोविड केयर सेंटर को प्राथमिकता दी जाए और गंभीर मरीजों की मॉनिटरिंग की जाए।

शनिवार-रविवार के लॉकडाउन पर डीएम लेंगे फैसला

अब किसी भी जिले में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा या नहीं, इसका फैसला संबंधित जिले के डीएम ही लेंगे। शासन की ओर से इस संबंध में अब दिशा-निर्देश जारी नहीं किए जाएंगे। किसी भी जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद वहां लॉकडाउन या कन्टेनमेंट जोन बनाने का फैसला भी डीएम ही लेंगे।

CM से जुड़ी अपडेट्स जानने को क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *