Corona : वायरस से संक्रमित की मौत पर Uttarakhand सरकार देगी एक लाख

Uttarakhand CM त्रिवेंद्र सिंह रावत(TSR) ने कोरोना संक्रमण के बीच जारी किए कई राहत भरे फैसले

uttarakhand cm trivendra singh rawat

 

Uttarakhand प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कई राहत भरी घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा है कि अगर किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके आश्रित को सरकार एक लाख रुपये की मदद देगी। इसके अलावा सभी क्वैरेंटाइन सेंटर्स में भी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।

सीएम आवास में अधिकारियों के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरेाना महामारी की समीक्षा करते हुए राज्य में किसी भी संक्रमित की कोरेाना वायरस से मृत्यु होने पर आश्रितों को एक लाख की सहायता का प्रावधान कर दिया गया है। क्वारंटाइन सेंटरों में जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित कराया जाएगा। होम क्वारंटाइन के मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। कोविड केयर सेंटर में प्रशिक्षित स्टाफ समेत अन्य जरूरी उपकरणों की व्यवस्था होगी। सीएम ने कहा कि सभी जिलाधिकारी आने वाले समय की जरूरतों का आंकलन करें। कहा कि लोगों को साथ लेकर ये लड़ाई लड़नी है। इसके लिए सख्ती और जागरूकता दो प्रमुख हथियार हैं। सीएम ने फ्रंट लाइन वारियर्स की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने पर जोर दिया। विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी अनिल रतूड़ी, सचिव अमित नेगी, पंकज पांडे, जिलों से जिलाधिकारी समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।

Corona से लड़ाई को 688 करोड़ का बजट

सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने बताया कि कोविड 19 को 688 करोड़ का बजट उपलब्ध कराया गया है। एनएचएम को 160 करोड़, चिकित्सा शिक्षा को 16 करोड़, जिला प्लान में 150 करोड़, डीएम फंड में 70 करोड़, सीएम राहत कोष से 50 करोड़, एसडीआरएफ से डीएम को 90 करोड़ दिए गए हैं

आज 68 नए मरीज, 1153 हुई कुल संख्या

उत्तराखंड में थर्सडे को कोरोना के 68 नए मरीज सामने आए। प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या 1153 हो गई है। थर्सडे को देहरादून में सर्वाधिक 36, नैनीताल में 10, टिहरी में 10, पौड़ी में 04, बागेश्वर में 02, चम्पावत में 03, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक-एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। जबकि अस्पतालों में इलाज कर रहे 15 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि थसर्ड को लैब से कुल 770 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें से 68 पॉजिटिव जबकि 702 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। विभिन्न लैब में अभी तक 6920 सैंपलों को जांच का इंतजार है। राज्य का रिकवरी रेट 25 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है। जबकि मरीजों के दो गुना होने की दर 10 दिन के आसपास चल रही है। जबकि मरीजों के लगातार पॉजिटिव आने की वजह से संक्रमण दर 4.19 प्रतिशत हो गई है। राज्य के 18 लाख लोगों ने खुद को अभी तक आरोग्य सेतु एप से जोड़ा है। प्रदेश में अब तक 10 लोगों ने कोरोना के आगे दम तोड़ दिया है लेकिन  विभाग मौत का कारण अन्य बीमारी मान रहा है। बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश के गढ़वाल व कुमाऊं जिले में कुल 845 एक्टिव केस हैं।

शनिवार व रविवार देहरादून शहर में पूर्ण बंद कर सेनेटाइजेशन करवाया जाएगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि शनिवार व रविवार दो दिन देहरादून नगर निगम क्षेत्र में पूर्ण बंद कर सेनेटाइजेशन करवाया जाएगा। कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मंडी को बंद कर वैकल्पिक व्यवस्था कर ली जाए। फ्रंटलाईन वारियर्स की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए। राशन की कालाबाजारी की शिकायत नहीं आनी चाहिए। इसमें लिप्त लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचना चाहिए।

रोजगार और आजीविका के लिए कृषि व संबंधित क्षेत्रों पर फोकस

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें त्वरित रोजगार और आजीविका सृजन के लिए खेती, बागवानी, पशुपालन, मत्स्य को प्राथमिकता देनी होगी। हाल ही में किसानों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, इनका लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए कार्ययोजना बनाई जाए। स्थानीय मांग का अध्ययन कर लिया जाए और उनकी आपूर्ति स्थानीय संसाधनों से ही पूरा कराए जाने की कोशिश की जाए। स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय लोगों को किस प्रकार रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है, इस पर फोकस किया जाए। यह हर जिलाधिकारी का लक्ष्य होना चाहिए। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से युवाओं को लाभान्वित कराएं। किसानों के लिए क्वालिटी इनपुट और मार्केट उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।

यह हैं देहरादून जिले के कुल 23 सील इलाके

1-हरश्रीनाथ गली, खुड़बुड़ा मोहल्ला

2-निरंजनपुर सब्जी मंडी

3-रेलवे रोड, ऋषिकेश स्थित रेलवे कालोनी का हिस्सा

4-वसंत विहार, फेज-2, ट्रांसफार्मर वाली गली का हिस्सा

5-ग्राम गढ़ीमयचक, ऋ‌षिकेश

6-गुरु रोड, पटेलनगर

7-बैराज कालोनी, सिंचाई विभाग, ऋषिकेश

8-ईडब्ल्यूएस ब्लॉक, एमडीडीए कालोनी, आईएसबीटी, देहरादून

9-प्रेम बत्ता गली, संतोवाली घाटी, देहरादून

10-डी ब्लॉक, सिंचाई विभाग परियोजना खंड, नगर निगम ऋषिकेश

11-डांडीपुर कालोनी, देहरादून

12-रेसकोर्स, देहरादून

13-आदर्श नगर, लेन नंबर नौ, जौलीग्रांट, डोईवाला

14-गली नंबर 34, शिवाजी नगर, ऋषिकेश

15-बीस बीघा, ऋषिकेश

16-वार्ड नंबर 13, ग्राम लाइन जीवनगढ़, विकासनगर

17-वार्ड नंबर 19, हर्बटपुर

18-ग्राम फतेहपुर टांडा, डोईवाला

19-हरिपुर कला, बस्ती वार्ड नंबर दो, मोतीचूर लाइन

20-सर्कुलर रोड देहरादून

21-ओम सार्थक अपार्टमेंट, सेवलाकला, देहरादून

22-ब्रहम्पुरी, पटेलनगर, देहरादून

23-कलिंगा कालोनी, आराघर, देहरादून

 

उत्तराखंड में अब तक किस जिले में कितने मरीज

जिला       कोरोना के मरीज

Dehradun         259

Nainital             308

Tehri                  101

US Nagar         84

Haridwar          86

Pauri                   42

Almora               64

Pithoragarh     28

Chamoli            25

Uttarkashi        22

Bageshwar       23

Champawat      36

Rudraprayag   08

Private Lab        67

Total                  1153

 

Corona अपडेट्स के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *