क्लैट फिर हुआ स्थगित, अब 28 सितंबर को होगी परीक्षा

CLAT 2020 : Covid के चलते क्लैट कंर्सोटियम ने लिया अहम फैसला

clat 2020

लॉ में एडमिशन की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा clat 2020 फिर स्थगित हो गई है। अब देशभर में परीक्षा का आयोजन 28 सितंबर को किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही गाइडलाइंस जारी की जाएंगी।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) की यूजी और पीजी दोनों की परीक्षा सात सितंबर 2020 को होने को प्रस्तावित थी। अब यह परीक्षा 28 सितंबर 2020 को दोपहर दो बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। वास्तविक रूप से यह परीक्षा 10 मई 2020 होनी थीं लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते कई बार स्थगित की गई। पहले यह 24 मई तक के लिए स्थगित की गई थी, इसके बाद 21 जून तक के लिए स्थगित कर दी गई। कोरोना माहामारी के बढ़ते खतरे के बाद इसे 22 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया था और फिर 7 सितंबर तक के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया था। लेकिन अब कंसोर्टयम ने इसे 28 सितंबर को कराने का फैसला लिया है।

क्लैट (CLAT) एक विकल्पीय प्रश्नों की पर आधारित परीक्षा है, जो कानून में छात्रों की रूचि का पता लगाने के लिए आयोजित कराई जाती है। इस परीक्षा में छात्रों के कानूनी ज्ञान का परीक्षण नहीं होता। क्लैट का पेपर मुख्यरूप से पांच भागों में बंटा होता है, जिसमें अंग्रेजी भाषा, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग और गणनात्मक तकनीक के प्रश्न होते हैं।

एक सितंबर से शुरू होने जा रहा है अनलॉक 4.0, स्कूल-कॉलेज के लिए भी जरूरी सूचनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *