12वीं के बाद एलएलबी, CLAT 2021 की डेट्स जारी

CLAT 2021 Application : 01 जनवरी से कर सकेंगे आवेदन

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट(clat 2021) की डेट्स जारी कर दी हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 01 जनवरी से शुरू होंगे। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, इस बार clat ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन ही होगा। जल्दी ही इसका विस्तारित नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

यह योग्यता जरूरी
After 12th, BA LLB के लिए : आवेदक का 12वीं की किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 45% मार्क्स लाना अनिवार्य है। एससी, एसटी के लिए यह क्राईटेरिया 40% मार्क्स का है। इस परीक्षा के लिए इस बार 12वीं बोर्ड की परीक्षा दे रहे छात्र भी शामिल हो सकते हैं।

After LLB, LLM के लिए : इसमें दाखिले के लिए आवेदक का एलएलबी में कम से के कम 50% मार्क्स होने चाहिए। एससी एसटी के लिए यह क्राईटेरिया 45% अंकों का है। LLB फाइनल एग्जाम दे रहे छात्र भी इसमें शामिल हो सकते हैं।

Important Dates
ऑनलाइन आवदेन शुरू होने की डेट : 01 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट : 31 मार्च 2021
CLAT 2021 Exam की डेट : 09 मई 2021

CLAT क्या है
यह एक नेशनल लेवल का लॉ एंट्रेंस(विधि प्रवेश परीक्षा) है। इससे देशभर की 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी(NLU) में एडमिशन मिलता है। इससे पांच वर्षीय एलएलबी की 2500 और एलएलएम की 783 सीटें भरी जाती हैं।

पीसीएस-जे पास करने वाले होनहारों की कहानी पढ़ने को क्लिक करें
Clat की और अपडेट्स के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *