सुप्रीम कोर्ट ने clat 2018 को रद्द करने की याचिका की खारिज
क्लेट एग्जाम में सामने आई शिकायतों के बीच सुप्रीम कोर्ट ने रिजल्ट को स्टे करने की याचिका को खारिज कर दिया है। लिहाजा, 31 मई को NUALS Kochi क्लेट 2018 का रिजल्ट जारी कर देगा।
जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एक नागेश्वर राव और मोहन एम.एस. ने सुनवाई करते हुए रिजल्ट को स्टे करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने पहले से ही इस परीक्षा में सामने आई खामियों पर सुनवाई करते हुए 6 जून की तिथि नियत की हुई है।
क्लेट के लिए NUALS कोची ने 27 मई 2018 तक शिकायतें मांगी थी। क्लेट की रिवाइज्ड आंसर की भी जारी की गई थी। क्लेट के कैलेंडर के हिसाब से 31 मई 2018 को रिजल्ट जारी होगा।
13 मई 2018 को देशभर में क्लेट का आयोजन हुआ था। इस दौरान इसमें सर्वर सहित कई शिकायतें देशभर से आई थी। देश के 5 हाई कोर्ट में इसके खिलाफ याचिकाएं दायर हुई थी। कई अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।