ICSE Result, इस डेट में आएगा

ICSE Result 2019 की तैयारी हुई तेज

icse board result 2019

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आइसीएसई) ने 10वीं व 12वीं के परिणाम की तिथि घोषित कर दी है। परिणाम 7 मई को घोषित किया जाएगा।

काउंसिल के मुख्य कार्यकारी और सचिव गैरी अराथून द्वारा जारी सूचना के अनुसार परीक्षा परिणाम जारी होने के 48 घंटे बाद छात्र इसे डिजी लॉकर से भी प्राप्त कर सकते हैं। यह परीक्षा परिणाम छात्रों को पोर्टल के अलावा एसएमएस के माध्यम से भी मिल सकता है।

किसी तरह की परेशानी होने पर 022-67226106 पर फोन कर सकते हैं।  छात्र काउंसिल द्वारा जारी मोबाइल नंबर पर मैसेज करके भी परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिये उनको अपनी कक्षा के साथ अपनी यूनिक आइडी 09248082883 पर मैसेज करना होगा।

काउंसिल का कहना है कि परीक्षा परिणाम जारी होने के सात दिन के अंदर ही छात्र काउंसिल के पोर्टल से पुर्नमूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। छात्र इसे स्कूल के माध्यम से भी आवेदन कर सकता है। काउंसिल ने स्पष्ट किया है कि इसे 13 मई के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

बता दें, पिछले वर्ष रिजल्ट की घोषणा 14 मई को की गई थी। पिछले वर्ष आइसीएसई रिजल्ट 98.51 प्रतिशत रहा था जबकि आइएससी रिजल्ट 96.21 प्रतिशत रहा था।

और बोर्ड रिजल्ट की जानकारी को क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *