जीईयू की 25वीं एनिवर्सरी का जश्न अंतराष्ट्रीय डीजे के साथ 15 को
ग्राफिक एरा की स्थापना के 25 साल पूरे होने पर इस बार ग्राफेस्ट और ज्यादा खुशी से लबालब होगा। शहर को रॉक करने ग्राफिक एरा अपने इस कल्चरल फेस्ट के साथ आ रहा है। उत्तराखंड के इस सबसे बड़े फेस्ट का आयोजन इस महीने की 13 तारीक से किया जाएगा। इस बार ग्राफेस्ट में आयुष्मान खुराना, नेहा ककड़ और अंतर्राष्ट्रीय म्यूजिक वर्ल्ड की सबसे यंग डिस्क जॉकी, डीजे साईना कैथराइन का धमाल मचेगा।
ग्राफेस्ट के पहले दिन यानी 13 मई की शाम बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और सिंगर आयुष्मान खुराना अपने बैंड ’आयुष्मान भव’ के साथ ग्राफिक एरा में परर्फाेम करेंगे।
दूसरे दिन लोकप्रिय प्लेबैक सिंगर नेहा ककड़ ग्राफिक एरा में अपनी पावर पैक्ड लाइव परफॉर्मेंस देंगी। 15 मई को ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की 25वीं एनिवर्सरी का जश्न छात्र-छात्राएं दुनिया की सबसे यंग डिस्क जॉकी, डीजे साईना कैथराइन की म्यूजिक पर झूम कर मनाएंगे। साईना की स्टाइल ट्रैप और ईडीएम से आगे निकल के यूनिक हो जाती है।