नए सेशन 2018-19 से 9वीं से 12वीं तक लागू होगा नया कोर्स

देशभर के सीबीएसई स्कूलों में नए सेशन से सीबीएसई की ओर से नया कोर्स शुरू किया जा रहा है। यह कोर्स स्टूडेंट्स की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए लागू किया जा रहा है। इसके लिए स्कूल्स को निर्देश दिए गए हैं कि वह रोज कम से कम एक क्लास इस कोर्स की चलाएं।
सीबीएसई चेयरमैन अनीता करवाल के मुताबिक स्टूडेंट्स की लगातार बिगड़ती जा रही जीवनशैली में यह जरूरी है कि उन्हें हेल्थ के प्रति जागरूक किया जाए। ताकि वह अपना खान-पान सही रख सकें और तंदरुस्त रह सकें। बच्चे तंदरुस्त होंगे, तभी तो शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कर पाएंगे।
बोर्ड ने तय किया है कि नए सेशन 2018-19 से सभी सीबीएसई स्कूलों में ‘मेनस्ट्रीमिंग हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन’ कोर्स शुरू किया जाएगा। सभी सीबीएसई स्कूलों में यह कोर्स पढ़ाना अनिवार्य होगा। इसके लिए स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वह टाइम टेबल बनाते वक्त रोजाना कम से कम एक पीरियड इस कोर्स का रखें। यह कोर्स अनिवार्य तौर पर कक्षा 9 से कक्षा 12 तक लागू होगा।
CBSE की और अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
