CBSE Teacher’s Award के आवेदन शुरू, यहां लें पूरी जानकारी

CBSE से टीचर्स अवार्ड लेने के लिए 13 जुलाई 2018 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

cbse teacher award

अगर आप किसी सीबीएसई स्कूल में शिक्षक हैं तो आपको बोर्ड सम्मानित करेगा। सीबीएसई की ओर से इस साल 48 टीचर्स को अवार्ड दिया जाएगा। इसके लिए बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।

 

सीबीएसई टीचर्स अवार्ड 2017-2018 के लिए टीचर्स के साथ ही प्रिंसिपल से भी आवेदन मांगे हैं। नए ऑनलाइन सिस्टम का मकसद पूरी मूल्यांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता को बढ़ावा देना है। शिक्षकों का चयन उनके योगदान, शैक्षिक रुचि, समुदाय में प्रतिष्ठा और शिक्षा के प्रति वचनबद्धता के आधार पर किया जाएगा।

 

बोर्ड ने इस साल अवार्ड की संख्या 34 से बढ़ाकर 48 कर दी गई है। 5 अवार्ड  प्रिंसिपल्स के लिए हैं। बाकी प्राइमरी, सेेकेंडरीएवं सीनियर सेकेंडरी टीचर्स के लिए हैं। पहली बार 48 में से 10 पुरस्कारों को आर्ट्स का परफॉर्म करने वाले टीचर्स, स्पेशल एजुकेटर्स, स्कूल काउंसलर्स, वोकेशनल सब्जेक्ट्स, फिजिकल एजुकेशन और आईटी टीचर्स के लिए निर्धारित किया गया है।

 

चयन के मापदंड

सीबीएसई मुख्यालय पर राष्ट्रीय स्तर की एक स्क्रीनिंग कमिटी चयन निम्न आधार पर करेगी। सामान्य मापदंड में टीचर की शैक्षिक योग्यता, योगदान, व्यावहारिक शोध, पाठ्यक्रम, सामुदायिक एवं छात्र विकास उपलब्धि, पुरस्कार एवं सम्मान आदि देखा जाएगा। विशिष्ट मापदंड में टीचर के तौर पर प्रभावशीलता, रिमेडियल टीचिंग आदि देखी जाएगी। 30-30 मिनट की क्लास की दो विडियो भी उपलब्ध करानी होंगी।

 

आवेदन की प्रक्रिया

सीबीएसई की वेबसाइट पर 13 जुलाई, 2018 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जो शॉर्टलिस्ट हो जाएंगे, उन्हें 14 जुलाई को अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। पूरा प्रॉसेस 30 जुलाई तक संपन्न हो जाएगा।

 

ऐसे करें आवेदन

-अवार्ड के लिए बोर्ड ने अलग से वेबसाइट लांच की है। इस पर क्लिक करें।

-यहां दो विकल्प होंगे। एक नए कैंडिडेट के लिए और दूसरा पहले से पंजीकृत कैंडिडेट के लिए होगा। आपको इसी हिसाब से विकल्प चुनना है। इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी करनी है।

-लॉगिन के बाद मांगी गई डिटेल भरकर फॉर्म नीचे दिया गया सबमिट का बटन दबा दें। आपका आवेदन जमा हो जाएगा।

 

टीचर अवार्ड के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *