CBSE ने प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए जारी किए नियम, जरूर पढ़ें

CBSE Practical Exam 2021 : इस बार सख्त नियम, पालन अनिवार्य

cbse

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन(cbse) ने 01 मार्च से शुरू होने जा रहे प्रैक्टिकल एग्जाम(practical exam) के लिए एक पत्र जारी किया है। इसमें एग्जाम के लिए सख्त नियमों की जानकारी दी गई है। आप भी इन नियमों को पहले पढ़ लें।

यह हैं नियम
1. ये परीक्षाएं खत्म होने के तुरंत बाद बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक के जरिए स्कूल्स को सभी स्टूडेंट्स के मार्क्स अपलोड करने होंगे। अंक अपलोड करते समय खास ध्यान रखना होगा, क्योंकि सीबीएसई इसमें सुधार करने का दूसरा मौका नहीं देगा।

2. प्रैक्टिकल परीक्षा सिर्फ बोर्ड द्वारा नियुक्त एग्जामिनर द्वारा ही ली जाएगी। अगर स्कूल किसी और टीचर से यह परीक्षा करवाएंगे, तो उसे रद्द कर दिया जाएगा और वहां के स्टूडेंट्स को थ्योरी परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर औसत अंक दे दिए जाएंगे। साथ ही स्कूल की मान्यता रद्द करने और वहां के प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

3. स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल एग्जाम और इंटर्नल असेसमेंट्स अपने स्कूल में ही देना है। हर स्कूल में इसके लिए एक्सटर्नल एग्जामिनर के साथ-साथ इंटर्नल एग्जामिनर भी मौजूद होंगे। इन परीक्षाओं की निगरानी के लिए बोर्ड द्वारा एक ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए जाएंगे।

4. स्कूलों को 01 मार्च से 11 जून 2021 के बीच इंटर्नल के अंक अपलोड करने होंगे। 11 जून के बाद इसकी अनुमति नहीं होगी, न ही इस अंतिम तारीख को आगे बढ़ाया जाएगा।

5. जो स्टूडेंट्स तय तारीख में प्रैक्टिकल या इंटर्नल असेसमेंट में उपस्थित नहीं हो पाएंगे, उनकी अनुपस्थिति की जानकारी स्कूलों को संबंधित सीबीएसई रीजनल ऑफिस (CBSE RO) को देनी होगी। उन स्टूडेंट्स के लिए फिर से परीक्षा आयोजित की जा सकती है, जिसके लिए रीजनल ऑफिस द्वारा एग्जामिनर नियुक्त होंगे। हालांकि यह री-एग्जाम 11 जून 2021 के पहले ही लिए जा सकते हैं। इसके बाद कोई मौका नहीं मिलेगा।

6. इन परीक्षाओं के दौरान हर स्कूल को कोविड-19 से सुरक्षा के मानदंडों का उचित पालन करना होगा। अगर 25 स्टूडेंट्स का बैच है, तो उन्हें दो छोटे ग्रुप्स में बांटकर परीक्षा ली जा सकती है। इसकी विस्तृत जानकारी आप आगे दिए गए सीबीएसई नोटिस लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।

CBSE की और अपडेट्स के लिए क्लिक करें
CBSE ने इस बार परीक्षा में किया क्या बदलाव, यहां क्लिक करें
CBSE 12th Physics की तैयारी ऐसे बनाएं आसान
CBSE 12th Maths की तैयारी ऐसे करें
CBSE 12th Biology की तैयारी ऐसे करें
सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *