पेपर लीक होने के बाद CBSE ने किया ये काम

सीबीएसई 10वीं और 12 वीं का पेपर लीक होने का मामला

cbse paper leak issue

देशभर में पेपर लीक होने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्त आपत्ति जताई है। उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उधर, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि इस बार सभी केन्द्रों पर इलेक्ट्रॉनिक पेपर भेजा जाएगा। इसका एक पासवर्ड होगा। बिना पासवर्ड के कोई पेपर नहीं खोल पायेगा।

सभी केंद्रों पर पेपर का प्रिंट निकाला जाएगा। इसकी तैयारी के तहत थर्सडे को सीबीएसई ने देशभर में मॉकड्रिल की। यह बेहद कॉन्फिडेंशियल थी। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान बोर्ड ने पेपर ई-मेल से भेजा। इसका प्रिंट निकाला गया। इसके बाद तैयारी को पुख्ता किया गया।

उधर, बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर सहित कई फिलमी हस्तियों ने पेपर लीक होने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। दिल्ली पुलिस भी लगातार मामले में छापे मारकर दोषियों को पकड़ने की कोशिश में जुटी है।

ससीबीएसई सूत्रों के मुताबिक 25 अप्रैल 2018 से पहले 10वी  का मैथ्स और 12वीं का इकोनॉमिक्स का पेपर आयोजित होगा। जल्द ही बोर्ड इसकी सूचना जारी करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *