देखिए, उत्तराखंड में NEET की किस रैंक पर मिला कौन सा कालेज

HNB Medical University ने किया MBBS, BDS का सीट अलॉटमेंट

File Pic.

उत्तराखंड की एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी ने एमबीबीएस और बीडीएस के एडमिशन के लिए पहली सीट अलॉटमेंट जारी कर दिया है। नीट स्टेट रैंक में ऑल इंडिया 266 पर प्रदेश की टॉपर प्रकृति जोशी को गवर्नमेंट दून मेडिकल कालेज अलॉट हुआ है।

 

टॉप-10 सीट अलॉटमेंट

स्टूडेंट का नाम AIR   अलॉट कालेज का नाम

प्रकृति जोशी   209         गवर्नमेंट दून मेडिकल कालेज, देहरादून

कार्तिकेय भट्ट 767         गवर्नमेंट मेडिकल कालेज, श्रीनगर

ध्रुव थपलियाल 1108       गवर्नमेंट दून मेडिकल कालेज, देहरादून

रिचा परिहार   2450       गवर्नमेंट दून मेडिकल कालेज, देहरादून

रिचा भट्ट    2505       गवर्नमेंट दून मेडिकल कालेज, देहरादून

समीक्षा जोशी  2627       गवर्नमेंट मेडिकल कालेज, हल्द्वानी

आकाश प्रताप  2802       एसजीआरआर मेडिकल कालेज, देहरादून

शिवम राजपूत 3073       गवर्नमेंट दून मेडिकल कालेज, देहरादून

आस्था बिष्ट  3337       गवर्नमेंट दून मेडिकल कालेज, देहरादून

प्रांजल        3551       गवर्नमेंट मेडिकल कालेज, हल्द्वानी

 

रैंक के हिसाब से पूरा सीट अलॉटमेंट देखने को क्लिक करें

 

31 जुलाई तक हर हाल में लें दाखिला

जिन स्टूडेंट्स को नीट काउंसिलिंग से सीट अलॉट हो चुकी है, उन्हें हर हाल में संबंधित कालेज में 31 जुलाई 2017 तक एडमिशन लेना होगा। इसके बाद मौका नहीं मिलेगा। एडमिशन के लिए अपने सभी ओरिजनल  सर्टिफिकेट्स साथ ले जाने होंगे।

 

उत्तराखंड में एमबीबीएस व बीडीएस की सीटें

 

बची सीटों के लिए आठ अगस्त से सेकेंड राउंड

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *