Breaking News : CBSE ने Board Exam में दी बड़ी राहत

CBSE 10th 12th Board Exam को और सुगम बनाने की कवायद

exam

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम के दौरान ही स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी है। इससे निश्चित तौर पर स्टूडेंट्स की परेशानी दूर होगी।

 

सीबीएसई ने बोर्ड एग्जाम में वॉच, वॉटर बॉटल पर सख्त प्रतिबंध लगाया था। इस वजह से स्टूडेंट्स को न तो एग्जाम के दौरान टाइम का पता चल पा रहा था और न ही पानी पी पा रहे थे। एग्जाम के दौरान टाइम मैनेजमेंट न होने की वजह से स्टूडेंट्स का पेपर भी अधूरा रह गया था। कई एग्जाम सेंटर्स पर स्टूडेंट्स के शूज उतरवा दिए गए थे।

Cbse
Analog watch

देशभर से सामने आई स्टूडेंट्स की शिकायतों के बाद सीबीएसई ने स्टूडेंट्स को राहत दी है। इसके तहत अब स्टूडेंट्स एनालॉग वॉच पहनकर एग्जाम दे सकते हैं। इसके अलावा वह ट्रांसपेरेंट वाटर बॉटल भी अपने साथ लेकर जा सकते हैं। बोर्ड ने एग्जाम सेंटर्स को निर्देश दिए हैं कि वह जबर्दस्ती हर स्टूडेंट के शूज न उतरवाएं। अगर किसी पर शक हो तो ही उसे शूज उतरवाकर चेकिंग कर सकते हैं।

 

इस साल सीबीएसई ने पेपर लीक जैसी समस्या को रोकने के लिए बोर्ड एग्जाम में खास प्रोविजन किए हैं। इसके तहत सभी एग्जाम सेंटर कॉर्डिनेटर्स को भी पूरी जिम्मेदारी खुद वहन करने को कहा गया है। परीक्षा के दौरान एग्जाम की हर पल की अपडेट सभी परीक्षा केंद्रों से सीधे सीबीएसई के पास पहंुच रही है।

cbse-exam-relief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *