CBSE NEET 2018 की तिथि घोषित

बोर्ड ने नीट का शॉर्ट नोटिफिकेशन देशभर में परीक्षा केंद्रों के लिए भेजा

neet 2018

देशभर के एमबीबीएस और बीडीएस सहित विभिन्न आयुर्वेदिक, वेटरनेरी कोर्सेज में एडमिशन को नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(नीट) की तिथि जारी हो गई है। सीबीएसई इस परीक्षा को देशभर में 06 मई 2018 को कराएगा। बोर्ड ने सभी संबंधित शहरों को परीक्षा केंद्रों के लिए नोटिस भेजा है। ताकि इस दिन उन परीक्षा केंद्रों में कोई और प्रवेश परीक्षा आयोजित न की जाए।

cbse neet 2018

सीबीएसई नीट के ओएसडी डा. संयम भारद्वाज की ओर से जारी किए गए नोटिस के मुताबिक देशभर में मेडिकल प्रवेश परीक्षा का आयोजन 06 मई को होगा। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। माना जा रहा है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह तक नीट का नोटिफिकेशन आ जाएगा।

 

NEET से यहां भी मिलेगा दाखिला

सीबीएसई नीट से इस बार आर्म्ड फोर्स मेडिकल कालेज, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अलावा कई और जगहों पर दाखिला मिलेगा। इसके अलावा देशभर में आयुर्वेदिक, वेटरनेरी, होम्योपैथिक कालेजों में भी इसी प्रवेश परीक्षा से दाखिला मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *