यह छात्र कभी नहीं दे पाएंगे CBSE NEET परीक्षा

सीबीएसई ने AIPMT और NEET UG से 100 से ज्यादा छात्रों को किया हुआ है परमानेंट डिबार्ड

एक ओर नीट यूजी की आवेदन प्रक्रिया चल रही है तो दूसरी ओर देशभर में 100 से ज्यादा छात्र ऐसे भी हैं जो कि कभी इस प्रवेश परीक्षा में नहीं बैठ सकते हैं। इसके पीछे वजह यह है कि यह सभी छात्र नीट प्रवेश परीक्षा में नकल के दोषी पाए जा चुके हैं। सीबीएसई इन सभी स्टूडेंट्स को परमानेंट डिबार्ड कर चुका है।

 

यह है छात्रों की सूची

neet 2018 debarred

neet 2018

cbse neet

neet ug

cbse neet 2018

aipmt debarred

neet

neet d aipmt

aipmt

 

आप भी बचकर रहें

सीबीएसई देशभर में 06 मई 2018 को नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन कराने जा रहा है। आप भी अगर इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो किसी भी नकल संबंधी प्रलोभन से दूर रहें। आपकी एक भूल आपको जिंदगीभर के लिए डॉक्टर बनने के सपने से दूर कर सकती है। सीबीएसई के नियमों का पालन करते हुए परीक्षा में शामिल हों। अपनी मेहनत से परीक्षा दें। सफलता निश्चित मिलेगी।

 

NEET की और अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *