दो साल बाद लौटकर आया CTET, मई में परीक्षा

CBSE CTET Notification की पूरी जानकारी जल्द जारी करेगा

ctet 2018

CBSE का सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्‍ट(CTET)आखिरकार लौट आया है। दो साल के इंतजार के बाद सीटीईटी का दोबारा आयोजन होने जा रहा है। जी हां,सीबीएसई ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

सीबीएसई इस साल मई महीने में इस परीक्षा का आयोजन करेगा। सीटीईटी की पिछली परीक्षा दो साल पहले हुई थी। ऐसे में स्कूलों में जॉब करने वाले युवाओं को यह परीक्षा आयोजित न होने की वजह से परेशानी उठानी पड़ रही है।

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक सीटीईटी का पैटर्न भी चेंज किया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी नेशनल काउंसिल फॉर टीचिंग एजुकेशन(एनसीटीई) को सौंपी गई है। उम्मीद है कि बदलाव का यह काम इस महीने में पूरा हो जाएगा।

मार्च 2018 में सीटीईटी का नोटिफिकेशन आएगा। सीटीईटी का आयोजन मई के अंतिम सप्ताह या जून में किया जाएगा। सीटीईटी का आयोजन न होने की वजह से युवाओं को भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा था।

 

One thought on “दो साल बाद लौटकर आया CTET, मई में परीक्षा

Leave a Reply to Pooja Rana Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *